इंसान में बर्ड फ्लू के एच3एन8 स्ट्रेन का पहला मामला मिला

हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क

बर्ड फ्लू के मामले अभी तक पक्षियों, मुर्गियों व जानवरों में ही सामने आ रहे थे, लेकिन चीन में इंसानों में इसके संक्रमण का पहला मामला सामने आया है। हालांकि, कहा गया है कि अन्य लोगों में इस संक्रमण के फैलने का खतरा कम है।

मिली जानकारी के मुताबिक, हेनान प्रांत में चार साल के बच्चे में पांच अप्रैल को बुखार व अन्य लक्षणों की पुष्टि हुई थी। इसके बाद की गई जांच में उसमें बर्ड फ्लू के H3N8 स्ट्रेन की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग द्वारा बताया गया है कि लड़के के संपर्क में रहने वाले लोगों में संक्रमण नहीं मिला है। जांच में पाया गया कि चार वर्षीय लड़का अपने घर में मुर्गियों और पक्षियों के संपर्क में था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *