देहरादून।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। जिसमें कई बिंदुओं पर कैबिनेट की मुहर लगी। गुरुवार को आयोजित कैबिनेट में राज्य में अंत्योदय राशन कार्ड धारकों के लिए तीन गैस सिलिंडर मुफ्त दिए जाने का निर्णय लिया गया। इस योजना से एक लाख 84 हजार 142 परिवार लाभान्वित होंगे।
श्री_केदारनाथ में जिन भवनों को 1 मंजिल से बढ़ाकर 2 मंजिल करना है उनके लिये संबंधित ठेकेदार को उसी दर पर कार्य करने की मंजूरी दी गई है।
बैठक में गेहूं खरीद से संबंधित कृषकों को प्रति क्विटंल ₹20 बोनस देने का भी निर्णय लिया गया है। पशुपालन विभाग के अंतर्गत कृत्रिम गर्भाधान के लिये जाने वाले कार्मिकों को पूर्व की भांति मैदान में ₹40 और पहाड़ में ₹50 दिया जायेगा।
- गेंहू खरीद पर किसानों को मिलेगा प्रति कुंतल 20 रुपये बोनस
- केदारनाथ में स्थानीय व्यक्तियों को भवन उपलब्ध कराने को एक मंजिला भवन की दूसरी मंजिल को अनुमति