खुलासा: पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से लाखों की ज्वेलरी बरामद

देहरादून

Uttarakhand

विकासनगर पुलिस ने 2 शातिर चोरों को किया गिरफ्तार है। 09 मई को मीनाक्षी देवी पत्नी प्रीतम सिंह निवासी तेलपुर थाना विकास नगर देहरादून ने थाना विकासनगर में एक लिखित प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि ‘आज दिन के समय वह अपने घर पर ताला लगा कर अपने बच्चों को लेने स्कूल गई थी। जब घर वापस आई तो उसके घर का ताला टूटा हुआ था तथा अज्ञात चोरों द्वारा घर से ज्वैलरी और नकदी चोरी कर ली गई थी। मीनाक्षी देवी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

जिस पर पुलिस ने थाना स्तर पर अलग- अलग टीमें गठित की।
बुधवार को चौकी डाक पत्थर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त चोरी से संबंधित अभियुक्त राशिद पुत्र इकराम निवासी जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून को घटना में प्रयुक्त किए गये ई-रिक्शा के साथ जीवनगढ़ से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त राशिद के साथ एक अन्य व्यक्ति फिरोज पुत्र गुलजार निवासी जीवनगढ़, थाना विकासनगर, देहरादून को भी गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अभियुक्त राशिद के साथ मिलकर चोरी का माल बेचने की योजना बनाई जा रही थी। अभियुक्त राशिद तथा फिरोज से उक्त चोरी की घटना से सम्बन्धित माल बरामद किया गया।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
01- राशिद पुत्र इकराम निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर देहरादून, उम्र 27 वर्ष।
02- फिरोज पुत्र गुलजार निवासी जीवन गढ़ थाना विकासनगर देहरादून, उम्र 27 वर्ष।

अभियुक्तगण से बरामदगी :-
1- एक किटी सेट पीली धातु
2- एक मंगलसूत्र पीली धातु मय काली मोती की माला।
3- एक पैण्डल पीली धातु मय काली मोती की माला।
4- तेमणिया पीली धातु मय लाल मोती की माला।
5- घटना में प्रयुक्त किया जाने वाला ई रिक्शा। (बरामद ज्वेलरी की अनुमानित कीमत लगभग ₹ 4,00,000/- )

थाना विकासनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर लगभग 35 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए 48 घंटे के भीतर मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तों को मय ज्वेलरी के साथ गिरफ्तार किया गया व चोरी के माल की शत-प्रतिशत रिकवरी की गई, जिससे क्षेत्रवासियों द्वारा पुलिस की भूरी भूरी प्रशंसा की गई। अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

पुलिस टीम :-

1-  रविंद्र शाह, प्रभारी निरीक्षक विकासनगर
2- व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत, थाना विकास नगर देहरादून
3- उ0नि0 जयवीर सिंह, चौकी प्रभारी डाकपत्थर थाना विकासनगर
4- कांस्टेबल तेजपाल
5- कांस्टेबल नरेंद्र
6- कांस्टेबल सोनू राम
7- कांस्टेबल तेजेंद्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *