पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे टोक्यो, भारतीय प्रवासियों ने किया स्वागत

नई दिल्ली

Uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क्वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए जापान की राजधानी टोक्यो पहुंच गए हैं। यहां पहुंचने के बाद एक होटल में भारतीय प्रवासियों के साथ-साथ जापानी नागरिकों ने उनका भव्य स्वागत किया। इन सभी लोगों के साथ बातचीत के दौरान जो बात सबसे अलग थी, वह थी वहां के बच्चों के साथ उनकी हिंदी में बातचीत। बच्चों के साथ पीएम मोदी की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब साझा किया जा रहा है। जापानी बच्चों में से एक ने तो प्रधानमंत्री से हिंदी में भी बात की। बच्चे से स्पष्ट रूप से प्रभावित पीएम मोदी ने पूछा, वाह! आपने हिंदी कहां से सीखी? आप इतनी अच्छी हिंदी कैसे बोल लेते हैं।

जापान के बिजनेस लीडर्स के साथ बैठक
PM मोदी जापानी PM फुमियो किशिदा के बुलावे पर जापान पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस साल मार्च में किशिदा भारत-जापान ऐनुअल समिट में हिस्सा लेने भारत आए थे। टोक्यो दौरे पर हम भारत-जापान के बीच स्ट्रैटेजिक और ग्लोबल पार्टनरशिप पर बात होगी।

रूस- यूक्रेन मुद्दे पर बात करेंगे मोदी-बाइडेन

PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन। (फाइल फोटो)
PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन। (फाइल फोटो)

क्वॉड बैठक से इतर PM मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन टोक्यो में एक बाइलैटरल मीटिंग करेंगे। इस मीटिंग में द्विपक्षीय संबंधों के अलावा रूस-यूक्रेन मसले पर भी बात होगी।

पीएम मोदी के 23 मई के कार्यक्रम

  • पीएम मोदी जापान पहुंचेंगे
  • NEC कॉर्पोरेशन के चेयरमैन के साथ मीटिंग
  • UNIQLO के चेयरमैन के साथ मीटिंग
  • सुजुकी मोटर्स के एडवाइजर के साथ मीटिंग
  • सॉफ्टबैंक ग्रुप के प्रेसिडेंट के साथ मीटिंग
  • इंडो-पैसिफिक इकोनॉमिक पार्टनरशिप लॉन्च
  • जापानी बिजनेस लीडर्स के साथ गोलमेज बैठक
  • जापान में भारतीय समुदाय के लोगों के साथ बातचीत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *