श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय तृतीय दीक्षान्त समारोह जून में होगा, आयोजन की तैयारियां शुरू

नई टिहरी।

Uttarakhand

श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय ने तृतीय दीक्षान्त समारोह आयोजन की तैयारी शुरू कर दी गई हैं। निर्णय लिया गया कि दीक्षान्त समारोह पिस्टल वीड कालेज ऑफ इन्फोरमेसन टैक्नालॅाजी, देहरादून में जून माह के तृतीय/चतुर्थ सप्ताह में आयोजित किया जाएगा।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट ने बताया कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों के लिये ‘मुख्य अयोजन समिति’ के अलावा 17 अन्य समितियों का गठन किया गया है, जो विश्वविद्यालय प्रशासन का पूर्ण रूपेण सहयोग करेंगी।

दीक्षांत समारोह के लिये बनाई गई ‘मुख्य आयोजन समिति’ कुलपति डा0 पी0पी0 ध्यानी की अध्यक्षता में काम करेगी। इस समिति में विश्वविद्यालय के अधिकारियों व परिसर प्राचार्यो के साथ प्रो0 ए0के0 तिवारी, प्रो0 एस0सी0 पुरोहित, प्रो0 विजय जुुयाल, इंजीनियर आर0पी0 गुप्ता और प्रेम कश्यप को भी शामिल किया गया है।

विश्वविद्यालय के कुलसचिव खेमराज भट्ट, परीक्षा नियंत्रक प्रो0 एम0एस0 रावत, वित्त नियंत्रक नमिता सिंह, सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. हेमंत बिष्ट व डॉ. बी0एल0 आर्य, सहायक कुलसचिव देवेंद्र रावत व हेमराज चौहान और प्रभारी प्रशासन एस0डी0 नौटियाल ने दीक्षान्त समारोह के सफल आयोजन हेतु सभी कर्मचारियों के साथ तैयारियां शुरू कर दी हैं। इन अधिकारियों को दीक्षान्त समारोह के सफल अयोजन हेतु विशेष जिम्मेदारियां भी सौंपी गई हैं।

मुख्य आयोजन समिति व अन्य समितियों के संयोजकों की प्रथम बैठक पिस्टल वीड कालेज ऑफ इन्फोरमेसन टैक्नालॅाजी, देहरादून में दिनांक 27.05.2022 को अपराहन 3.30 बजे प्रस्तावित की गयी है, जिसमें सम्पूर्ण तैयारियों हेतु रोड मैप बनाया जायेगा। इस बैठक में अन्य समितियों के संयोजको, प्रो0 एस0पी0 सती, डॉ0 प्रीति खंडूडी, प्रो0 ए0के0 तिवारी, प्रो0 एस0 सी0 नैनवाल, प्रो0 डी0सी0 गोस्वामी, प्रो0 एम0एस0 रावत, प्रो0 जानकी पंवार, प्रो0 गुलशन कुमार ढ़ींगरा, प्रो0 राजमणि, खेमराज भट्ट, प्रो0 के0एल0 तलवार, प्रो0 संगीता मिश्र, प्रो0 सतपाल सिंह सहानी, प्रो0 विजय अग्रवाल एवं प्रो0 ए0 पी0 सिंह, द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।

प्रस्तावित दीक्षान्त समारोह में वर्ष 2019, 2020 एंव 2021 की परीक्षाओं में स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर पर उत्तीर्ण हुये छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की जायेगी और इन वर्षो में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय द्वारा ’गोल्ड मेडल’ भी दिया जायेगा। कुलपति डा0 ध्यानी की अनूठी पहल पर विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार स्नातक स्तर पर सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्रा को ’श्रीदेव सुमन गोल्ड मेडिल’ से नवाजा जायेगा और रूपये पच्चीस हजार की धनराशि से भी पुरस्कृत किया जायेगा।

विश्वविद्यालय द्वारा पहली बार सभी 168 सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों/संस्थानों को अपनी-अपनी उपलब्धियों को प्रदर्शित करने का शुभअवसर दीक्षान्त समारोह में दिया जा रहा है। विश्वविद्यालय की इस अनूठी पहल का सभी सम्बद्धता प्राप्त महाविद्यालयों/संस्थानों में खुशी की लहर है और इसके लिये उन्होने कुलपति डा0 ध्यानी का आभार व्यक्त किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *