स्वामी रामतीर्थ मिशन देहरादून का वार्षिकोत्सव हुआ शुरू

राजेश पैन्यूली

Uttarakhand

लगभग 3 वर्षों के बाद स्वामी रामतीर्थ मिशन, देहरादून का सम्मेलन और साधना सप्ताह क्रमशः 22 मई और 23 मई से अपनी पावन परंपरा के अनुसार शुरू हो गया है। 22 मई को एक दिवसीय सम्मेलन राजपुर रोड स्थित हरिओउम् सत्संग भवन में आयोजित किया गया था, जिसमें प्रमुख वक्ता थे मानस व्याख्याता साकेत लोक निवासी पं. रामकिंकर जी महाराज के विशेष कृपा पात्र श्रद्धेय संत श्री मैथिली शरण जी महाराज। कार्यक्रम का शुभारंभ उस ध्वजा को फहराकर किया गया, जिस पर एकाक्षर ब्रह्म अर्थात् महामंत्र अंकित था।

राकेश ओबराय, अम्बरीश ओबेराय, कुलभूषण ओबेराय एवं अशोक कुमार ने महापुरुषों की अगवानी की तथा दीप प्रज्ज्वलन भी करवाया। इस पावन महोत्सव में अमरकंटक से पधारे हुए श्री स्वामी योगेश्वरानन्द जी महाराज, डाॅ. शिवचरण दास जी महाराज भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *