हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क
अमेरिकी राज्य टेक्सास स्थित प्राथमिक स्कूल में मासूम बच्चों पर अंधाधुंध फायरिंग के मामले ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया। जो भी इस वारदात के बारे में सुन रहा उसे इस पर भरोसा नहीं हो रही। कैसे 18 साल के एक हमलावर ने स्कूल में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग की और 18 बच्चों समेत 21 लोगों की जान ले ली। इस घटना पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भी दुख जताया है। राष्ट्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अब एक्शन लेने का समय है। हमें उन लोगों को बताने की जरूरत है जो इस तरह कानून के खिलाफ जाकर बंदूक उठाते हैं, हम उन्हें माफ नहीं करेंगे।
“I am sick and tired of it. We have to act,” President Biden says of mass shootings as he calls for gun reform while addressing the nation after Tuesday’s mass shooting at Robb Elementary School in Uvalde, Texas.
18 children and one adult were killed. https://t.co/oENT1Kbv27 pic.twitter.com/zAbM18IdrM
— CNN (@CNN) May 25, 2022
BREAKING: Uvalde, Texas, elementary school shooting:
– 14 students, 1 teacher killed, per governor Gov. Abbott
– Suspect, local 18-year-old high school student, is dead
– Suspect also shot his grandmotherMore: https://t.co/VCKVKoRdub pic.twitter.com/c56SVy7dBu
— ABC News (@ABC) May 24, 2022
स्कूल की पैरेंट्स से अपील- अभी यहां न आएं
इधर, घटना के बाद स्कूल ने सभी पैरेंट्स से अपील की है कि वे अभी बच्चों को लेने न आए। स्कूल की ओर से कहा गया है कि जब तक पुलिस की टीम पूरे इलाके को सुरक्षित नहीं कर लेती है, तब तक आप लोग न आएं। सभी बच्चों को स्कूल प्रशासन ने सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है।
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट
जापान दौरे से लौटे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है। उनके प्रेस सलाहकार ने बताया कि बाइडेन ने पीड़ित परिवारों के लिए प्रार्थना की है।