अच्छी खबर: चंबा के लोगों को एक्स-रे को अब नहीं लगानी पड़ेगी दौड़, मरीजों को मिलने लगी सुविधा

नई टिहरी।

Uttarakhand

एक्स-रे के लिए अब मरीजों को लंबी दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंबा में एक्स-रे की सेवाएं शुरू हो गई हैं। इससे जुड़े उपकरण सीएचएसी को मिलने से आमजन को इसका लाभ मिलना शुरू हो गया है।

दर्जनों गांव के मुख्य केंद्र बिंदु सीएचसी चंबा में एक्स-रे सुविधा न होने के कारण मरीजों को जिला अस्पताल या ऋषिकेश के चक्कर लगाने पड़ते थे। जिसके कारण रोगी एवं उनके परिवारीजनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। खासतौर पर दूर-दराज से आने वाले ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा था। साथ ही कई मरीज प्राईवेट अस्पताल में भी एक्स-रे कराने को मजबूर थे। सीएचएसी चंबा में एक्स-रे मशीन ने विधिवत काम करना शुरू कर दिया है।

बताते चलें कि एक्स-रे मशीन पूर्व में आ चुकी थी, लेकिन इससे जुड़े उपकरण न खरीदे जाने के कारण इसका लाभ लोगों को नहीं मिल रहा था। ऐसे में अब उपकरण को इंस्टाल कर दिया गया है। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार बहुगुणा का कहना है कि एक्स-रे सुविधा शुरू होने से लोगों को राहत मिलेगी।

सीएमओ टिहरी डॉ संजय जैन ने बताया कि एक्सरे मशीन से जुड़े उपकरण खरीदकर इंस्टाल कर दिए गए हैं। बताया कि मशीन ने विधिवत काम करना शुरू कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *