गरीब कल्याण सम्मेलन में शामिल हुए पीएम मोदी: लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया संवाद

नई टिहरी

Uttarakhand

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शिमला में ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन‘‘ में प्रतिभाग कर भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से देश के लाभान्वित लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सीधा संवाद किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को धनराशि रूपये 21 हजार करोड़ से अधिक की 11वीं किश्त हस्तान्तरित की।

प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम से जुड़ने हेतु जनपद में बहुउद्देशीय भवन नई टिहरी में ‘‘गरीब कल्याण सम्मेलन‘‘ कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल सोना सजवाण, विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय, विधायक घनसाली शक्ति लाल शाह, विधायक धनोल्टी प्रीतम सिंह पंवार, विधायक देवप्रयाग विनोद कण्डारी, जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव, मुख्य विकास अधिकारी नमामि बंसल सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित लाभार्थियों द्वारा अपने-अपने अनुभव साझा कर प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम स्थल के समीप विभिन्न विभागों द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल स्थापित कर लोगों जानकारी उपलब्ध कराई गई।

इस अवसर पर विधायक टिहरी किशोर उपाध्याय ने कहा कि प्रधानमंत्री के देश के प्रति जो विजन हैं, उनको साकार करने एवं उनकी भावनाओं की रक्षा करने में जनप्रतिनिधियों एवं सरकारी तंत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी से प्रधानमंत्री जी के सपनों एवं भावनाओं की रक्षा करने को कहा। कार्यक्रम में केन्द्र पोषित योजनाओं के 20-20 लाभान्वित लाभार्थी द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस मौके पर विभिन्न योजनाओं के 32 लाभान्वित लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किये गये, जिनमें खुशीराम डबराल, विजय जड़धारी, सतीश उनियाल, मंगला थपलियाल, अब्दुला सलाम, प्रतिभा, सचिन गुप्ता, गीता देवी, हरीश भारती, सायरा बानौ, लक्ष्मी देवी, दीप्ति शर्मा, राधिका देवी, सुनीता देवी, धर्म सिंह गुनसोला, आरती, देवेन्द्र चौहान, रानी आदि शामिल थे। जनपद में कृषि विकास केन्द्र रानीचौरी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया, लगभग 110 लाभार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

इससे पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार देश के लोगों की आशाओं एवं आकांक्षाओं के अनुरूप अपने दायित्व का निवह्न कर रही है। उन्होंने देश सेवा के लिए एक सेवक के रूप में खुद को समर्पित करते हुए अपने संकल्प को दोहराते कहा कि वे जूझते रहेेंगे, आगे चलते रहेंगे, सभी के कल्याण के लिए कार्य करते रहेंगे। आज चर्चा योजनाओं के लाभ, भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस, सर्जिकल स्ट्राइक आदि की होती है। सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण के लिए बनी सरकार ने आज मायने बदल दिये हैं, अब सरकार सेवक है। सरकार गरीब को सशक्त करने में जुटी है और नये भारत को बनाने का काम कर रही है। सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के तहत आज शतप्रतिशत लाभ शतप्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष भाजपा विनोद रतूड़ी, उपाध्यक्ष जिला पंचायत भोला सिंह परमार, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद टिहरी सीमा कृषाली, देवप्रयाग कृष्णकांत कोठियाल, अध्यक्ष नगर पंचायत गजा मीना खाती, ब्लॉक प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, चम्बा शिवानी बिष्ट, घनसाली वासुमति गणाता, अध्यक्ष प्रधान संगठन जौनपुर सुरेंदर सिंह, पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, सीएमओ संजय जैन, सीएओ अभिलाष भट्ट, डीआईओ सौरभ रतूड़ी, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, मीडिया प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी एवं जन समहू मौजूद रहे। मंच का संचालक डॉ. बी.पी. भट्ट एवं दीपक रतूड़ी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *