एक भारत श्रेष्ठ भारत : स्वामी रामतीर्थ परिसर में एनसीसी का राष्ट्रीय कैंप शुरू

नई टिहरी

Uttarakhand

एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर स्वामी रामतीर्थ परिसर में 11 दिवसीय राष्ट्रीय कैंप शुरू हुआ। इसमें गुजरात और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों के 600 एनसीसी कैडेटस प्रतिभाग कर रहे हैं। शिविर में कैडेट्स को नेतृत्व कौशल विकसित करने, टीम भावना, योग, संस्कृति, एकता और अनुशासन के बारे में बताया जाएगा।

रूड़की गु्रप और 31 उत्तराखण्ड बटालियन एनसीसी के संयुक्त रूप से स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल में राष्ट्रीय कैंप का एनसीसी कैप का विधिवत शुभारंभ कमांडर ब्रिगेडियर के. वेणुगोपाल (सेना मेडल) ने किया।

एनसीसी अधिकारी ले. (डाॅ) रविंद्र सिंह ने बताया कि एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत एनसीसी कैडेट्स को विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी जाएगी। इसका उद्देश्य कैडेटों को एक-दूसरे की संस्कृतियों से परिचित कराना, नेतृत्व, सौहार्द और राष्ट्रीय एकता के बुनियादी गुणों को विकसित करना और उन्हें देश का जिम्मेदार नागरिक बनाना है।

11 दिवसीय शिविर के दौरान, कैडेट अन्य बातों के अलावा, नेतृत्व, सामाजिक जागरूकता, समाज सेवा, एकता, अनुशासन, सामुदायिक विकास और व्यक्तित्व विकास में प्रशिक्षण से गुजरेंगे।

इस मौके पर डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल पी0एस0 सिकरवार, एडम आफिसर कर्नल डी0बी0 राणा, मेजर सरिता परिहार, कैप्टन दया रावत, कैप्टन नीता दुबे, कैप्टन सुशील रावत, कैप्टन धर्मेंद्र तिवारी, कैप्टन हरीश सिंह बिष्ट, लेफ्टिनेंट सुषमा, लेफ्टिनेंट अमित बगोली, ऑफिसर डॉ हेमन्त पैन्यूली ऑफिसर अमित जे परमार, सूबेदार मेजर एच0बी0 गुरंग, सूबेदार आर0बी0 गु्रंग, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी संतोष भट्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *