उत्तराखण्ड बजट 2022-23: त्वरित विकाश की तरफ एक मजबूत कदम ..!

उत्तराखंड  की धामी सरकार 2.0 का बजट विधानसभा में पेश हुआ है। धामी सरकार ने आज 2022-23 वित्त वर्ष के लिए करीब 65571.49 करोड़ रुपए का बजट सदन में पेश किया।


CA राजेश्वर पैन्यूली

Uttarakhand

आर्थिक विशेषज्ञ

रुपये 65,000 करोड की अनुमानित प्राप्तियां खुद मे एक नए आर्थिक विकास की सोच दिखती है ..!

केन्द्र सरकार की तरफ से भी लगभग रुपये 7,500 करोड इस वर्ष अधिक मिलने की संभावना दिखाई गयी जो इस पहाडी प्रदेश की तरफ माननिय मोदी जी की इस प्रदेश कोआगे बढाने की एक इच्छा-शक्ती को दर्शाती है ..!

श्री धामी सरकार का आत्मविश्वास भी झलकता है जो लगभग रुपये 4500 करोड अधिक की धनराशी लोन के रूप मे मिल सकती है ..!

अगर आप देखें तो बजट का आकार खुद मे ही लगभग 20%से अधिक बढ गया है ..!

लगभग सभी क्षेत्रों मे समूचित धन की व्यवस्था भी की गई ,वो चाहे कृषी हो , स्वास्थ्य हो,रोड हो या उद्योग हो ..! इस बजट से इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप्ड होगा और रोजगार मे अच्छी बढोतरी की संभावना है ..!

ये कहा जा सकता है,कि Covid-19 संक्रमण के बाद एक ये अच्छा बजट है ..!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *