करें योग रहे निरोग: टिहरी में योग दिवस कार्यक्रम छह स्थानों में मनाया जाएगा

नई टिहरी

Uttarakhand

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर इस साल भी 21 जून को जनपद में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डीएम ने नोडल अधिकारी नामित किए हैं।

टिहरी गढ़वाल में योग दिवस कार्यक्रम गंगा रिजोर्ट मुनिकीरेती, नगर पालिका हॉल नरेन्द्रनगर, रा.इ.का. गजा, विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चम्बा, टिहरी झील के तट पर, विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चमियाला को चिन्ह्ति किया गया है। मुख्य आयोजन 21 जून से पहले चयनित स्थलों पर 15 जून से 20 जून तक प्रातः 07 बजे से प्रातः 08 बजे तक योग पूर्वाभ्यास कार्यक्रय आयोजित किया जा रहा है।

जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल इवा आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि योग दिवस के मुख्य आयोजन 21 जून से पूर्व 20 जून को ‘‘रन फॉर योगा‘‘ कार्यक्रम का जिला मुख्यालय स्तर पर प्रातः 07ः00 बजे डाइजर नई टिहरी से प्रारम्भ कर बौराड़ी नई टिहरी तक समापन किया जायेगा। इसमें क्षेत्र के बालक बालिकाये, महिला एवं पुरुष प्रतिभाग कर सकते है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आयुर्वेदिक विभाग द्वारा चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यवीर सिंह रावत एवं डॉ. दिनेश जोशी को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

डीएम ने आगे बताया कि  21 जून को ‘‘अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर जनपद में चिन्ह्ति कार्यक्रम स्थलों पर कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आयुर्वेदिक विभाग द्वारा नोडल अधिकारी नामित किये गये हैं। गंगा रिजोर्ट मुनिकीरेती में नोडल अधिकारी डॉ. आनन्द श्रीवास्तव, नगर पालिका हॉल नरेन्द्रनगर डॉ. मीनाक्षी किथोरिया, रा.इ.का. गजा डॉ. भास्कर आनन्द, विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चम्बा डॉ. सत्यवीर सिंह, टिहरी झील के तट पर डॉ. दिनेश जोशी तथा विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज चमियाल में डॉ. राम किशोर भट्ट को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने आयोजन के सफल संचालन हेतु संबंधित अधिकारियों को स्वयं एवं अपने विभाग के अधीनस्थों को प्रतिभाग करने हेतु अपने स्तर से आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *