डीएम ने योजनाओं के कॉन्सेप्ट नोट बनाकर भेजने के दिए निर्देश

नई टिहरी

Uttarakhand

विभिन्न विभागों में राज्य सेक्टर में संचालित अवस्थापना विषयक परियोजनाओं/योजनाओं के Missing Link की वित्त पोषण हेतु प्रस्तावों के अवधारणा नोट के संबंध में आज जिला सभागार में जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

जिलाधिकारी ने कहा कि विभिन्न विभागों में राज्य सेक्टर में संचालित ऐसी महत्वपूर्ण अवरुद्ध परियोजनाओं/योजनाओं, जिनका क्रियान्वयन फण्ड के अभाव में बाधित होने की आशंका है, ऐसे प्रस्तावों में से सर्वाेपयुक्त परियोजनाओं/योजनाओं के लिए Missing Link की Funding से आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराया जाना है। कहा कि Missing Link की Funding हेतु प्राप्त प्रस्तावों/योजनाओं को दो श्रेणीयों में बांटा गया है रूपये 5.00 करोड़ तक की लागत की योजनायें तथा रूपये 5.00 करोड़ से अधिक लागत की योजनायें। प्रत्येक श्रेणी की योजना के लिए सामान्य प्रक्रिया प्रस्तावकर्ता द्वारा निर्धारित प्रपत्र पर अपेक्षित बजट एवं कन्सेप्ट नोट के साथ प्रस्ताव को Missing Link Portal पर अपलोड किया जायेगा। इस हेतु समस्त प्रस्तावकर्ताओं को Login ID नियोजन विभाग/आईटीडीए द्वारा उपलब्ध करायी जायेगी। माह में Missing Link Portal पर प्राप्त होने वाले समस्त प्रस्तावों को नियोजन विभाग द्वारा परीक्षणोपरान्त मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित उच्च स्तरीय समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

जिलाधिकारी ने मुख्य शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्राथमिक शिक्षा के अन्तर्गत प्रस्तावित शौचालयों का कान्सेप्ट नोट बनाकर तत्काल भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही माध्यमिक शिक्षा के अन्तर्गत अन्य योजनाओं का अलग से कान्सेप्ट नोट बनाकर भेजने के निर्देश दिये गये। ग्रामीण निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, जल संस्थान को भी कॉन्सेप्ट नोट बनाकर भेजने को कहा गया। जिलाधिकारी द्वारा सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया कि जिनके राज्य सेक्टर में संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं, जिनका क्रियान्वयन फण्ड के अभाव में बाधित होने की आशंका है, उनके एक सप्ताह के अन्दर अवधारणा नोट बनाकर भेजना सुनिश्चित करें तथा उनके इस्टीमेट भी तैयार रखे। कहा कि अगली बैठक में उनकी समीक्षा की की जायेगी। अधि.अभि. जल संस्थान टिहरी सतीश नौटियाल ने नई टिहरी पम्पिंग योजना हेतु जनरेटर सेट को प्रस्ताव में रखने की बात कही, जिस पर जिलाधिकारी ने कॉन्सेप्ट नोट बनाने के निर्देश दिये।

बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, सीएमओ डॉ. संजय जैन, एसडीएम टिहरी अपूर्वा सिंह, मुख्य शिक्षा अधिकारी एल.एम. चमोला, जीएम डीआईसी महेश प्रकाश, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी साक्षी शर्मा, एआरटीओ चक्रपाणी मिश्रा, अधि.अभि. ग्रामीण निर्माण विभाग टिहरी युवराज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *