नई टिहरी।
दिनांक 06 07 2022 को विधायक किशोर उपाध्याय विधानसभा क्षेत्र टिहरी की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का कार्यवृत। उक्त बैठक का बिंदुवार कार्यवृत्त निम्न प्रकार से है –
1) विधायक किशोर उपाध्याय द्वारा चिकित्सकों को स्थाई रखने तथा रोटेशन समाप्त करने तथा चिकित्सकों के व्यवहार में सुधार लाने हेतु कहा गया ।
२)यदि मरीजों को हायर सेंटर रेफर किया जाता है तो उसके लिए हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में बेड आरक्षित कर मरीज का उपचार किया जाए ।
३)अल्ट्रासाउंड करने की संख्या बढ़ाई जाए तथा आपातकालीन स्थिति में भी अल्ट्रासाउंड की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए ।
4)आयुष्मान कार्ड धारक का पूर्ण उपचार निशुल्क किया जाए
5)पीपीपी मोड पर कार्यरत कर्मचारियों की सेवा समाप्ति के उपरांत अनुभव प्रमाण पत्र निर्गत किया जाए
6)यदि टिहरी क्लस्टर को पीपीपी मोड से हटाने की प्रक्रिया होती है तो चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारियों की प्रतिस्थानी की व्यवस्था की जाए ।