गजा।
नरेन्द्र नगर विधानसभा क्षेत्र के नगर पंचायत गजा स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में अब खून जांच की सुविधा के लिए रोगियों को नई टिहरी की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी।
स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत डॉ प्रांज्जुल शर्मा ने बताया कि अस्पताल में इलाज कराने वाले लोगों को खून जांच के लिए बौराडी, चम्बा, ऋषिकेश नहीं जाना पड़ेगा। पैथोलॉजी लैब में खून जांच के लिए अंकिता नेगी की नियुक्ति हो गई है जो कि खून जांच के लिए सेंपल लेकर बौराडी जिला अस्पताल में भेजती है तथा बौराडी से दो दिन बाद आ जाती है ।
प्रगतिशील जन विकास संगठन गजा टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने कहा कि उन्होंने स्वयं अस्पताल में जा कर खून जांच की सुविधा ली है। ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को अब सिर्फ 15 रुपये की पर्ची में ही खून जांच के साथ साथ दवाई और डाक्टर की सलाह भी मिल रही है ।
डा . प्रांजुल शर्मा ऐलोपैथिक में व डा. चन्द्र शेखर डिमरी आयुर्वेद चिकित्सा में यहां पर कार्यरत हैं उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को अधिक से अधिक लाभ अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आ कर लेना चाहिए। नगर पंचायत गजा अध्यक्ष श्रीमति मीना खाती ने कहा कि वह क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं तथा उच्चाधिकारियों से सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए पत्र व्यवहार कर रही हैं । इस अस्पताल के उच्चीकरण के लिए भी भूमि चयन की प्रक्रिया गतिमान है इसके बाद अस्पताल का उच्चीकरण होने पर क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य सुविधाओं का अधिक लाभ मिलेगा। कार्यरत फार्मासिस्ट राकेश कोठारी का कहना है कि अस्पताल में आ कर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ लेना चाहिए ।