नई टिहरी
प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल के धनोल्टी पहुंचने पर ईको पार्क समिति सदस्यों ने स्वागत किया। इस दौरान ईको पार्क समिति सदस्यों ने प्रमुख वन संरक्षक के समक्ष पार्क समिति की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को रखा।
ईको पार्क समिति सचिव मनोज उनियाल ने ईको पार्क और ईको हट आदि में आ रही विभिन्न समस्याओं का मांग पत्र प्रमुख संरक्षक को सौंपा। इसमें समिति का रजिस्ट्रेशन, समिति की नियमावली संशोधन, इको हटस की आय का आवंटन, इको पार्क की तर्ज पर व अनुरक्षण बिलों के सरलीकरण व ईको पार्क के सौंदर्यकरण के संबंध में चर्चा की गई।
प्रमुख वन संरक्षक विनोद कुमार सिंघल ने समिति की सभी मांगों पर समिति के सदस्यों के साथ चर्चा कर शीघ्र समस्या के समाधान का आश्वासन दिया। इस मौके पर वन संरक्षक यमुना वृत विनय कुमार भार्गव डीएफओ मसूरी आशुतोष सिंह जी डीएफओ टिहरी बीके सिंह एसडीओ मसूरी सुभाष वर्मा, वन क्षेत्राधिकारी जौनपुर रेंज अनूप राणा, ईको पार्क सचिव मनोज उनियाल, कुलदीप नेगी, वन दरोगा प्रमोद बंगवाल वन आरक्षी मनवीर पंवार अमित कैंतुरा धीरज उनियाल सोनू गौड़ सुरेश बेलवाल ज्योति बेलवाल जसपाल बेलवाल सोबन राणा आदि वन विभाग के कर्मचारी गण ईको पार्क समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।