चंबा: ढरसाल गांव में गुलदार ने दिनदहाड़े एक बकरी को बनाया शिकार, ग्रामीण सहमे

चंबा।

Uttarakhand

बदशाहीथौल के ढरसाल गांव में गुलदार की चहलकदमी से लोगों में दहशत है। गांव में गुलदार ने दिनदहाड़े एक बकरी को अपना शिकार बना लिया। गुलदार के खौफ के कारण महिलाएं जंगल में घास लेने नहीं जा पा रही हैं।

ढरसाल गांव में मंगलवार दोपहर को ललिता प्रसाद की बकरी घर के आंगन में बंधी थी। इतने में पहले से घात लगाए गुलदार ने बकरी को अपना निवाला बना दिया। ललिता प्रसाद ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।

पीड़ित ने बताया कि वह किसान है और बकरी पालन कर अपना घर चलाता है। कहना है कि उसकी बकरी को गुलदार ने मार दिया, जिससे उसे नुकसान हो गया है। क्षेत्र पंचायत सदस्य रजनी भट्ट का कहना है कि गुलदार के बेखौफ होकर दिनदहाड़े बकरी को मारने से लोग डर के साये में जी रहे है। दहशत के कारण महिलाएं जंगल में जाने से डर रही हैं। बताया कि गांव में पूर्व में भी गुलदार बकरियों को अपना निवाला बना चुका है।

रेंजर टिहरी ने बताया कि मृत बकरी का जो भी विभागानुसार मुआवजा होगा, वह किसान को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में गश्त के लिए टीम भेजी जा रही है। ग्रामीण कविता देवी, सावित्री देवी, लक्ष्मी, मंजू, पूर्णानंद राकेश ने वन विभाग से पीडित को मुआवजा और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *