नई टिहरी।
कृषि, पशुपाल, डेरी, उद्यान और सिलाई-बुनाई के क्षेत्र में स्वरोजगार करने वाली महिलाओं की चेहरे सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत के हाथों चेक प्राप्त करने पर खिल उठे। बिना ब्याज के जिला सहकारी बैंक की ओर से स्वयं सेवी संगठनों से जुड़ी महिलाओं को चेक वितरित किए गए।
सहकारिता विभाग की पहल पर बुधवार को टिहरी के बौराड़ी में जिला स्तरीय सहकारिता सम्मेलन आयोजित किया गया। मंत्री डा. रावत ने कहा कि सहकारिता से जुड़े लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने ऋण के चेक भेंट कर बेहतर कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया। मंत्री रावत ने ऋण वितरण से लेकर ऋण वसूली में टिहरी जिला सहकारी बैंक के कार्यो की सराहना की है। बैंक के अध्यक्ष, अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी।
जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष सुभाष रमोला ने अतिथियों का स्वागत करते हुए बैंक के कार्यो की विस्तृत जानकारी दी। कहा स्वरोजगार करने वालों को ऋण देने के लिए बैंक के दरवाजे हमेशा खुले है। कार्यक्रम में विधायक किशोर उपाध्याय, डीसीबी के उपाध्यक्ष विनोद रावत, बैंक के महाप्रबंधक/सचिव संजय रावत, निदेशक सतपाल कलूड़ा, जयवीर मियां, नरेश नेगी, जेपी चंद सहित बड़ी संख्या में सहकारिता से जुड़े लोग उपस्थित रहे।