श्रीदेव सुमन विवि का कारनामा: 9 दिन में घोषित किया बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी।

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय से सत्र 2022 -2024 बीएड करने के इच्छुक छात्र छात्रों के लिए खुशखबरी है। सीमित संसाधनों के बावजूद विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश परीक्षा संपन्न होने के 9 दिन बाद बीएड का रिजल्ट घोषित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। इस वर्ष विश्वविद्यालय की बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 77.67 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

बीएड प्रवेश परीक्षा में अंकों की वरीयता के आधार पर विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों एंव अशासकीय महाविद्यालयों तथा स्ववित्त पोषित संस्थानों में होंगें प्रवेश। 10 सितम्बर से 15 सितम्बर तक तीन चरणों में काउंसिलिग की प्रक्रिया सम्पन्न की जाएगी। बीएड प्रवेश परीक्षा सत्र 2022-2024 का आयोजन गढवाल के विभिन्न जनपदों के 22 परीक्षा केन्द्रो पर 21 सितम्बर को सम्पन्न कराया गया। प्रवेश परीक्षा हेतु कुल 7882 छात्र-छात्राओं ने विश्वविद्यालय के पोर्टल पर आवेदन किया गया। प्रवेश परीक्षा में कुल 6568 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त परीक्षा में प्रतिभाग करने के उपरान्त कला वर्ग में 2276 विज्ञान वर्ग में 2456 एंव वाणिज्य वर्ग में 370 छात्र-छात्राओं द्वारा परीक्षा में सफलता प्राप्त की गई ।

बीएड प्रवेश परिणाम के आधार कला वर्ग में निखिल बिष्ट उत्तरकाशी ने प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए 400 में से 341 अंक प्राप्त किए। विज्ञान विषय में अजीत सिंह गुसाई नई टिहरी द्वारा 400 में से 324 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार से वार्णिज्य वर्ग में अलका रावत, कोटद्वार ने 400 में से 308 अंक प्राप्त किए । इस प्रकार से कुल बीएड प्रवेश परीक्षा 2022-2024 का उर्त्तीण प्रतिशत 77.67 रहा है।

विश्वविद्यालय स्तर से कुल सम्बद्व महाविद्यालयों में राजकीय सीटें 200, राजकीय महाविद्यालयों में स्ववित्त पोषित सीटें 350 एंव गढवाल मण्डल के स्ववित्तपोषित संस्थानों हेतु 2500 सीटें निर्धारित हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति डा पी0पी0 ध्यानी ने बताया कि सीमित मानव संसाधनों के बाबजूद भी कुलसचिव खेमराज भट्ट और परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर वी0पी0 श्रीवास्तव ने समय पर बी0एड0 प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराकर निर्धारित समय से कम अवधि में परीक्षा परिणाम घोषित किया है। डा0 ध्यानी ने समय पर काउंसिलग प्रक्रिया सम्पन्न कर बी0एड0 की कक्षायें समय पर प्रारम्भ किये जाने हेतु विश्वविद्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिए है।

बी0एड0 प्रवेश परीक्षा सम्पन्न कराने में सहायक परीक्षा नियंत्रक डा हेमन्त बिष्ट, डा सी0एस0 नेगी, डा गौरव वाष्णेय और उनकी टीम महत्वपूर्ण योगदान रहा है। 10 सितंबर से 15 सितंबर तक प्रवेश के लिए तीन चरणों में काउंसलिंग होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *