नई टिहरी।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में पेपर लीक (UKSSSC Paper leak) समेत विधानसभा में बैकडोर से भर्ती मामला लगातार गरमाता जा रहा है। जिसको लेकर अब एबीवीपी ने भी मोर्चा खोल दिया है। नई टिहरी में आज एबीवीपी ने जोरदार प्रदर्शन किया।
उत्तराखंड में UKSSSC व विधानसभा में हुई नियुक्तियों में भ्रष्टाचार और घोटाले की शिकायतें पाई गई है, जिसके खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद टिहरी ने भर्तियों में पाई गई अनियमिताओं एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर uksssc व विधानसभा में हुई नियुक्तियों पर तत्काल सीबीआई से जांच कराने एवं दोषियों के प्रति दंडात्मक कठोर कानूनी कार्यवाही की मांग की है। उन्होंनें प्रदर्शन कर जिलाधिकारी टिहरी के द्वारा मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया।
प्रदेश कार्यकरिणी सदस्य सचिन सजवान ने कहा कि उत्तराखंड के विद्यार्थियों युवाओं एवं छात्रहितों में विद्यार्थी परिषद हमेशा संघर्ष करती आई है। यद्यपि उपयुक्त प्रकरण पर में कोई भी सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो आगे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर आंदोलनरत करेगी । ज्ञापन देने वालों में प्रवीण असवाल विभाग संगठन मंत्री टिहरी विकाश चमोली पूर्व विभाग संयोजक टिहरी अमन सजवान जिला संयोजक टिहरी दीप्ति पथरियाल जिला सह संयोजक दीपक गुंसोला गौतम मखलोगा अंकित रमोला पंकज असवाल अमीषा पंवार अंचल पंवार युवराज शाह आदि उपस्थित थे ।