बिग ब्रेकिंग:सउदी अरब में फंसा टिहरी का युवक, परिजनों ने विदेश मंत्रालय से लगाई मदद की गुहार

नई टिहरी

Uttarakhand

टिहरी जनपद के कंडीसौड़ तहसील के भैंसकोटी गांव का एक युवक सउदी अरब में फंसा हुआ है। पीड़ित युवक के परिजनोें ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को पत्र भेजकर मामले में मदद की गुहार लगाई है।

विदेश मंत्रालय को भेजे पत्र में पीड़ित युवक के भाई मुकेश बिष्ट ने बताया है कि उसका छोटा भाई शुभम बिष्ट सउदी अरब के एक होटल में नौकरी के लिए गया। जिस पर शुभम ने परिजनों को फोन पर बताया कि होटल मालिक ने पिछले कई महीने से तन्ख्वाह नहीं दी और भारत वापस आने हेतु अनापति प्रमाण पत्र (एनओसी) भी नहीं दे रहा है। शुभम की वीजा अवधि 14 मई 2022 तक ही वैध थी। वह इसकी सूचना चार माह से सउदी अरब में भारतीय दूतावास को दे रहा है, लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई। जिस पर अब घर वालों ने विदेश मंत्रालय से शुभम की सकुशल घर वापसी हेतु निवेदन किया है।

मुकेश ने बताया कि उसके भाई को वहाँ जान का खतरा बना हुआ है। घर पर उनकी माताजी की तबियत भी बहुत खराब है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *