हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी।
एयरलिफ्ट फिल्म में जिस तरह अक्षय कुमार ने विदेशों में फंसे भारतीयों को बचाया उसी तरह उत्तराखंड के रोशन लाल भी रीयल लाइफ में विदेश में फंसे भारतीयों को बचाने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में रोशन रतूड़ी अब सऊदी अरब के रियाद में फंसे टिहरी के युवक शुभम बिष्ट की मदद को आगे आएं हैं। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही बिष्ट की वतन वापसी होगी।
कंडीसौड़ तहसील के भैंसकोटी गांव निवासी शुभम बिष्ट दो साल पहले मार्च 2020 में दिल्ली में एक एजेंट के माध्यम से दो साल के वीजा पर होटल में नौकरी करने सऊदी अरब गया था। शुभम ने वहां पहुंचकर होटल में काम करना शुरू किया। होटल मालिक एग्रीमेंट को दरकिनार कर आधी सैलरी, 18 घंटे काम और एक टाइम का भोजन देने लगा। जिस पर शुभम ने इस बात का विरोध किया। बावजूद इसके होटल स्वामी ने शुभम का उत्पीड़न किया और झूठे केस में फंसा दिया।
14 मई 2022 को शुभम की वीजा अवधि पूरी हो गई। वीजा पूरा होने से कुछ दिन पहले शुभम ने होटल मालिक से एनओसी मांगी, तो वह नानुकुर करने लगा। अभी तक एनओसी नहीं मिलने के कारण शुभम फंसा हुआ है। शुभम वहां पर दूतावास के चक्कर काट रहा है, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हो पा रही है।
गत शुक्रवार को शुभम की सकुशल घर वापसी हेतु परिजनों सहित कई अन्य ने एडीएम टिहरी को ज्ञापन सौंपा था। जिस पर एडीएम ने सूबे के गृह सचिव को पत्र भेज दिया था। इधर समाजसेवी रोशन रतूड़ी ने सोशल मीडिया के जरिये इस खबर का संज्ञान लिया। फिर क्या था रोशन रतूड़ी ने सऊदी अरब में होटल मालिक और विदेश मंत्रालय से बातचीत शुरू की।
शुभम के बड़े भाई मुकेश ने बताया कि रोशन रतूड़ी ने जल्द मामले में कार्यवाही होने का आश्वासन दिया है।