पहाड़ों के बीच स्थित शिव मंदिर को क्लिप में देख सकते हैं, जो पूरी तरह से बर्फ से ढका हुआ है। वीडियो 360 डिग्री एरियल व्यू का है. वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म `केदारनाथ` का मशहूर सॉन्ग `नमो नमो` भी सुनाई देता है।
देहरादून
नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम ने एक बार फिर ‘अतुल्य भारत’ को लेकर एक वीडियो शेयर किया है, जो आपका दिल छू लेगी। मंत्रमुग्ध कर देने वाले वीडियो की सुंदरता को देख वह बेहद ही चकित हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ट्विटर पर उत्तराखंड में स्थित सबसे ऊंचे शिव मंदिर यानि तुंगनाथ मंदिर का वीडियो साझा किया है।
Incredible India 🇮🇳!
World's Highest Located Mahadev Mandir.., believed to be 5000 years old !
Uttarakhand— Erik Solheim (@ErikSolheim) October 2, 2022
सोलहेम ने यह हैरान करने वाली क्लिप ट्विटर पर शेयर की और यह अब तक 7 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 50,000 से अधिक लाइक मिले हैं। राजनयिक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘अतुल्य भारत! दुनिया का सबसे ऊंचा स्थित महादेव मंदिर। 5000 साल पुराना माना जाता है! उत्तराखंड’। वीडियो के 360 डिग्री दृश्य में दिखाई दे रहा है कि पहाड़ों में स्थित तुंगनाथ मंदिर को बर्फ ने पूरी तरह से ढक दिया है। वहीं, इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म ‘केदारनाथ’ का गीत “नमो नमो” भी सुनाई दे रहा है।