हिमशिखर खबर
उत्तरकाशी
यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में आरोपित पूर्व भाजपा नेता व जिपं सदस्य हाकम सिंह रावत के सांकरी मोरी स्थित रिसॉर्ट पर आज मंगलवार को बुल्डोजर चला। जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई।
सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे को तोड़ने के लिए मंगलवार को जिला प्रशासन की टीम मोरी ब्लॉक स्थित सांकरी के सिदरी गांव पहुंची। यहां भारी पुलिस बल की मौजूदगी में हाकम के आलीशान रिजॉर्ट को ध्वस्त करने के लिए तीन जेसीबी पहुंचाई गई। इस दौरान अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण को पहुंची टीम की कार्रवाई का विरोध भी हुआ। ग्रामीणों और हाकम के परिजनों ने प्रशासन से बुलडोजर नहीं चलाने की गुहार लगाई। इसके बाद ग्रामीण स्वयं ही रिजॉर्ट पर लगी लकड़ियों को निकालने में जुटे। दोपहर बाद प्रशासन ने रिजॉर्ट पर बुलडोजर चलवा दिया।
सांकरी में पुलिस प्रशासन की ओर से शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। लगभग 200 से अधिक पुलिस जवान मौके पर तैनात हैं। सांकरी के सिदरी गांव के पास अवैध कब्जे को ध्वस्त कर दिया गया है।
गोविंद वन्य जीव विहार पार्क के उप निदेशक डीपी बलूनी ने बताया कि अतिक्रमण को हटाने के लिए 7 दिन का समय दिया गया था। जिसके बाद आज ग्रामीणों ने स्वयं अतिक्रमण हटाने में सहयोग किया। ग्रामीणों ने रिजॉर्ट से लकड़ियां और चदर निकालकर किनारे रखीं। जिसके बाद बुलडोजर चलाकर रिजॉर्ट ध्वस्त किया गया।