टिहरी: युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जंगल में मिला शव, खाई से निकालकर पुलिस ने पीएम के लिए पहुंचाया बौराड़ी

हिमशिखर ब्यूरो
नई टिहरी।

Uttarakhand

जाखणीधार ब्लॉक के जंगल से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थतियों में बरामद हुआ है। युवक तीन सितंबर से घर से गायब चल रहा था। कपड़ों के आधार पर परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की है।

नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी  ने बताया कि कोटी मगरौ गांव निवासी नरेंद्र चंद रमोला का बेटा कपिल रमोला तीन सितंबर से घर से गुमशुदा चल रहा था। परिजनों की ओर से घनसाली थाने में कपिल की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आज गेंवली और स्यारी गांव के बीच स्थित पानी के प्राकृतिक धारे के मसीप जंगल में युवक का शव बकरी चुगाने गए लोगों ने देखा।

सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव खाई से निकाला गया। मृतक युवक के शव की शिनाख्त परिजनों ने कपड़ों के आधार पर की है। बताया कि पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि कपिल मानसिक रूप से कमजोर था। वह घर से कही भी चला जाता था। कोटी मगरौ से घटना स्थल जंगल की दूरी सात से आठ किमी दूर है। जहां युवक का शव मिला है वहाँ पर चट्टान भी है। हो सकता है कि चट्टान से गिरकर युवक की मौत हुई हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *