हिमशिखर ब्यूरो
नई टिहरी।
जाखणीधार ब्लॉक के जंगल से एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थतियों में बरामद हुआ है। युवक तीन सितंबर से घर से गायब चल रहा था। कपड़ों के आधार पर परिजनों ने मृतक की शिनाख्त की है।
नई टिहरी कोतवाली निरीक्षक कमल मोहन भंडारी ने बताया कि कोटी मगरौ गांव निवासी नरेंद्र चंद रमोला का बेटा कपिल रमोला तीन सितंबर से घर से गुमशुदा चल रहा था। परिजनों की ओर से घनसाली थाने में कपिल की गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आज गेंवली और स्यारी गांव के बीच स्थित पानी के प्राकृतिक धारे के मसीप जंगल में युवक का शव बकरी चुगाने गए लोगों ने देखा।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद युवक का शव खाई से निकाला गया। मृतक युवक के शव की शिनाख्त परिजनों ने कपड़ों के आधार पर की है। बताया कि पूछताछ में मृतक के परिजनों ने बताया कि कपिल मानसिक रूप से कमजोर था। वह घर से कही भी चला जाता था। कोटी मगरौ से घटना स्थल जंगल की दूरी सात से आठ किमी दूर है। जहां युवक का शव मिला है वहाँ पर चट्टान भी है। हो सकता है कि चट्टान से गिरकर युवक की मौत हुई हो।