श्रीनगर
पौड़ी जनपद के श्रीनगर के पास श्रीयंत्र टापू में देर रात एक हादसा हुआ, जिसमें i20 कार चालक बाल-बाल बच गया। पुलिस और एसडीआरएफ की तत्परता के कारण उसकी जान बच गई।
कोतवाली श्रीनगर से SDRF टीम को सूचना मिली की एक गाड़ी श्रीयंत्र टापू के पास नदी में गिर गई है और टीम की आवश्यकता है। जिस पर पोस्ट श्रीनगर रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के उप निरीक्षक कुलदीपक पांडे के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर जाकर टीम द्वारा देखा गया कि एक आई 20 वाहन नदी में गिर गई थी, जिसकी छत पर डूबने से बचने के लिए उसका चालक बैठा हुआ था। SDRF टीम द्वारा बिना वक़्त गवाएं रात के अंधेरे में ही अत्यंत विषम परिस्थितियों में वाहन चालक को रोप के माध्यम से रेस्क्यू कर सकुशल बाहर निकाला गया। व्यक्ति स्थानीय निवासी है।
रेस्क्यू टीम का विवरण:-
उप निरीक्षक कुलदीपक पांडेय
आरक्षी विकास सिंह
आरक्षी उपेंद्र इष्टवाल
आरक्षी मुकेश कुमार
आरक्षी प्रीतम नेगी
पैरामेडिक्स प्रवीण रावत
इलेक्ट्रीशियन प्रीतम सिंह
चालक मनोज