नई टिहरी।
बीजेपी मंडल अध्यक्ष चम्बा सुशील कुमार बहुगुणा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री व शासन प्रशासन से टिहरी पर्यटन विभाग द्वारा ली-रॉय कंपनी को लीज पर दिये गये कोटी कलोनी होटल और फ्लोटिंग हट की लीज रद्द करने की मांग है।
सुशील कुमार बहुगुणा ने कहा कि मां गंगा भारत की पवित्र नदी है।जो शास्त्रों में पूजनीय है और हिन्दू धर्म में पवित्र नदी गंगा को माता के रूप में पूजा जाता हैं।गंगा नदी भारत की राष्ट्रीय धरोहर भी है।
केंद्र एवं राज्य सरकारे माँ गंगा के सरक्षण एवं स्वच्छता के लिए कई योजनाओं का संचालन कर रहे हैं। विगत वर्षों से टिहरी झील में पर्यटन विभाग द्वारा लिरोय कम्पनी को झील किनारे कोटिकलोनी में बना होटल और फ्लोटिंग हर्ट लीज पर दिया गया है।लेकिन लिरोय हर्ट के सचलको द्वारा हिन्दू आस्ता को चोट पहुँचते हुए।फ्लोटिंग हर्ट का सीवर, गन्दा पानी व अपशिष्ट सीधे माँ गंगा में प्रवाहित किया जा रहा है।जिस के कारण माँ गंगा प्रदूषित हो रही है।इस झील का पानी टिहरी शहर को पेयजल के रूप में सप्लाई की जाती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री जी जी से मांग करते हैं इस तरह के कम्पनियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो कि हिन्दूओ की आस्था को देखते हुए, माँ गंगा के सरक्षण, एवं नदियों को प्रदूषण मुक्त करने के लिए।टिहरी झील में माँ गंगा पर बने फ्लोटिंग हर्ट को हटाया जाय।और पर्यटन विभाग द्वारा लिरोय कम्पनी को होटल एवं फ्लोटिंग हर्ट लीज पर दिया गया है उसका करार खत्म किया जाये। व भविष्य में इन कम्पनियों से mou करते समय प्रदूषण व गन्दगी करने की पूरी व्यवस्था कम्पनियों से करवाई जाये।