हिमशिखर खबर ब्यूरो
समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव का सोमवार को निधन हो गया। 82 साल के मुलायम यूरिन इन्फेक्शन के चलते 26 सितंबर से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर मुलायम के निधन की जानकारी दी।
3 बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और केंद्र सरकार में रक्षामंत्री रहे मुलायम सिंह को देश के दिग्गज राजनेताओं में से एक कहा जाता था। मुलायम सिंह को सांस लेने में ज्यादा दिक्कत होने पर मेदांता अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। अस्पताल में मुलायम सिंह (82) की निगरानी खुद मेदांता समूह के निदेशक डॉ. नरेश त्रेहन कर रहे थे। हालांकि हालत बिगड़ने के बाद उनका जीवन नहीं बचाया जा सका और मुलायम ने आखिरी सांस ली।
जानिए राजनीतिक करियर
1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996- 8 बार विधायक रहे
– 1977 उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारी और पशुपालन मंत्री रहे. लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे
– 1980 में जनता दल प्रदेश अध्यक्ष रहे
– 1982-85- विधानपरिषद के सदस्य रहे
– 1985-87- उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे
– 1989-91 में उत्तर प्रदेश के सीएम रहे
– 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया
– 1993-95- उत्तर प्रदेश के सीएम रहे
– 1996- सांसद बने
– 1996-98- रक्षा मंत्री रहे
– 1998-99 में दोबारा सांसद चुने गए
– 1999 में तीसरी बार सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे और सदन में सपा के नेता बने
– अगस्त 2003 से मई 2007 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने
– 2004 में चौथी बार लोकसभा सांसद बने
– 2007-2009 तक यूपी में विपक्ष के नेता रहे
– मई 2009 में 5वीं बार सांसद बने
– 2014 में 6वीं बार सांसद बने
– 2019 से 7वीं बार सांसद थे