हिमशिखर खबर ब्यूरो
देहरादून: श्रद्धालुओं को अभी सोनप्रयाग से केदारनाथ जाने में 7-8 घंटे लगते हैं, लेकिन आने वाले समय में उनका ये सफर केवल 30 मिनट में तय होगा। ऐसे में हर उम्र के लोग आसानी से केदारनाथ के दर्शन कर सकेंगे। श्रद्धालुओं की परेशानी को देखते हुए राष्ट्रीय वन्यजीव बोर्ड बैठक में केदारनाथ रोपवे को मंजूरी मिल गई है। दिल्ली में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में सोनप्रयाग से केदारनाथ तक रोपवे निर्माण की अनुमति मिली है।
मौजूदा समय में केदारनाथ जाने के दो विकल्प हैं। पहला पैदल रास्ते से सोनप्रयाग से 7-8 घंटे का सफर कर यहां पहुंचा जा सकता है और दूसरा हेलीकॉप्टर सेवा है। हेलीकॉप्टर सेवा महंगी होने के साथ साथ अधिक मांग होने की वजह से आसानी से उपल्ब्ध नहीं होती है। इस वजह से ज्यादातर श्रद्धालु पैदल ही केदारनाथ जाने का विकल्प इस्तेमाल करते हैं।
आठ घंटे की पैदल दूरी 30 मिनट में होगी पूरी
समुद्रतल से साढ़े ग्यारह हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित केदारनाथ धाम के लिए सोनप्रयाग से करीब 18 से 20 किलोमीटर की पैदल दूरी है। इसे तय करने में यात्रियों को लगभग आठ घंटे का समय लगता है। रोपवे बनने से यह दूरी 30 मिनट में पूरी हो जाएगी।