एलन मस्क ने Twitter की कमान अपने हाथों में ली, सीईओ पराग अग्रवाल सहित कंपनी के कई शीर्ष अधिकारियों की छुट्टी: रिपोर्ट

  • एलन मस्क ने ट्विटर के अधिग्रहण के समझौते को अंतिम रूप दे दिया है।
  • ट्विटर पर नियंत्रण हासिल करते ही मस्क ने पराग अग्रवाल सहित ट्विटर के कई शीर्ष एग्जक्यूटिव्स को हटाया।
  • पराग अग्रवाल के साथ CFO नेड सेगल और लीगल अफेयर-पॉलिसी हेड विजया गाड्डे को भी हटाया गया।

हिमशिखर इंटरनेशनल डेस्क

Uttarakhand

दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला कंपनी के मालिक एलन मस्क ने गुरुवार को ट्विटर को खरीद लिया। इसके कुछ घंटे बाद ही CEO पराग अग्रवाल को हटा दिया। उनके साथ दो और ऑफिसर्स- चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) नेड सहगल और लीगल अफेयर्स एंड पॉलिसी चीफ विजया गड्डे को भी बर्खास्त कर दिया।

‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने अपनी खबर में कहा कि मस्क ने बृहस्पतिवार को ट्विटर को खरीदने के 44 अरब अमेरिकी डॉलर के करार को अमलीजामा पहना दिया। खबर में इस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों के हवाले से कहा गया है कि मस्क ने “कम से कम चार शीर्ष कार्यकारी अधिकारियों को हटाने के साथ ही ट्विटर से अधिकारियों की छुट्टी का सिलसिला शुरू कर दिया है।”

मस्क बोले, ट्विटर में स्वस्थ चर्चा हो

मस्क ने ट्वीट में कहा कि हमने इस प्लेटफॉर्म से डील इसीलिए भी की है ताकि आने वाली पीढ़ी को कॉमन डिजिटल स्पेस मिल सके। यहां कई विचारधारा के लोग किसी भी तरह की हिंसा के बिना स्वस्थ चर्चा कर सकें। मस्क की आशंका है कि आगे चलकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स लेफ्ट और राइट विंग के सपोर्टर्स बीच बंट जाएगा। इससे नफरत फैलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *