टिहरी: साइबर पुलिस ने लौटाई चंबा और शीशमझाड़ी के पीड़ित की रकम

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: टिहरी में पुलिस ने सराहनीय कार्य किया। ठगी कर दो अलग अलग मामलों में बैंक खातों से उड़ाए तीस हजार रुपए साइबर क्राइम सेल ने पीड़ितों को वापस लौटाए। रकम मिलने पर पीड़ित का खुशी से चेहरा खिल उठा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकजनपद टिहरी गढ़वाल द्वारा वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों के दृष्टिगत जनपद में गठित साइबर क्राईम सैल को साइबर अपराधों से सम्बन्धित शिकायतें प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन अस्मिता ममगाईं के निकट पर्यवेक्षेण में प्रभारी निरीक्षक साइबर क्राइम सैल टिहरी नदीम अतहर मय साइबर क्राईम सैल टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये हुए शिकायतकर्ताओं की धनराशि कुल 30000/-रुपये (तीस हजार रुपये) पीड़ितो के खातों में लौटाई।

मामला 1-

आवेदक शिवानी राणा निवासी शीशम झाडी टिहरी गढ़वाल द्वारा गलती से बैंगलुरु के एसबीआई खाते में ₹15,000 की धनराशि ट्रांसफर की गई थी जिसमें पर तत्काल कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 15000/-रुपये वापिस कराये गये ।

मामला 2-

आवेदक अखिलेश ज्युाल निवासी चम्बा को अज्ञात व्यक्ति द्वारा धोखे से ₹22,300 कि धोखाधडी कि गयी थी। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आवेदक के खाते में धनराशि ₹15000 वापस कराये गये।

पुलिस टीम-

निरीक्षक- नदीम अतहर –प्रभारी साइबर क्राइम सैल

उ0नि0 ओम कांत भूषण – साइबर क्राइम सैल

का0 181cp अजयवीर – साइबर क्राइम सैल

का0 103ap राहुल सरग्वाण साइबर क्राइम सैल

नोट- यदि कोई भी व्यक्ति ठगी का शिकार होता है तो तत्काल नजदीकी थाना, साइबर क्राइम का टोल फ्री नम्बर- 1930 एवं पर शिकायत दर्ज करायें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *