हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्वामी रामतीर्थ परिसर में विश्वविद्यालय की दो दिवसीय अंतर महाविद्यालय पुरुष बास्केटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई। जिसमें बिरला कैंपस श्रीनगर के धुरंधरों ने फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ परिसर निदेशक प्रोफेसर ए.ए. बौडाई एवं पूर्व निदेशक प्रोफेसर आरसी रमोला द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। परिसर निदेशक प्रोफेसर ए.ए. बौडाई ने कहा कि खेल व शिक्षा का जीवन में महत्वपूर्ण स्थान है। खेलों को खेल भावना से खेलना महत्वपूर्ण है। शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर केसी पेटवाल नेे बताया की इस प्रतियोगिता में 8 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। उद्घाटन मैच डॉल्फिन पीजी कॉलेज देहरादून व एसजीआरआर कॉलेज देहरादून के मध्य खेला गया, जिसमें डॉल्फिन पीजी कॉलेज देहरादून 32 -16 से विजयी रहा। दूसरा मैच स्वामी रामतीर्थ कैंपस ने 64- 12 से एसएम जैन कॉलेज हरिद्वार पर विजय प्राप्त की। तीसरा मैच बिरला केंपस श्रीनगर ने डीबीएस को 50-29 से हराकर विजय प्राप्त की तथा पहले सेमीफाइनल में डीएवी पीजी कॉलेज ने डॉल्फिन पीजी कॉलेज देहरादून को 40 -30 से हराकर तथा दूसरे सेमीफाइनल में बिरला कैंपस श्रीनगर ने 40 -35 से एस आर टी टिहरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
इस अवसर पर प्रतियोगिता में आबजरबर डॉ आर बी गोदियाल, चयनकर्ता दिनेश असवाल, निर्णायक मंडल के सदस्य मनोज नेगी, महेश पालीवाल, प्रोफेसर एसके शर्मा, प्रोफेसर जीडीएस नेगी, प्रोफेसर एम एम एस नेगी, प्रोफेसर दिनेश शर्मा, डॉक्टर विशाल गुलेरिया, डॉक्टर ममता राणा, डॉक्टर हिमानी बिष्ट, डॉक्टर इंदिरा रावत, कार्यालय अधीक्षक सुदामा लाल, पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र कठैत, दिनेश नेगी, दिनेश ममगाई, अजय नेगी, भगत सिंह चौहान, रविंद्र नेगी, अभिषेक नेगी, छात्र संघ छात्रा प्रतिनिधि गुरमीत कौर, सचिन सजवाण, सभासद प्रशांत उनियाल तथा छात्र-छात्राएं शोधार्थी उपस्थित रहे तथा मंच का संचालन पुस्तकालय अध्यक्ष हंसराज बिष्ट द्वारा किया गया।