हिमशिखर खबर ब्यूरो
देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों के पूर्व विधायकों ने एक मंच पर आते हुए राज्य के हित के मुद्दे उठाने का फैसला लिया है। तय किया गया है कि जनवरी माह में पूर्व विधायकों का सम्मेेलन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी को अध्यक्ष और पूर्व विधायक भीम लाल आर्य को संंगठन का सचिव नामित किया गया।
विधानसभा में आयोजित बैठक में तय किया गया कि सभी पूर्व विधायक अपनी पार्टियों में रहते हुए इस संंगठन के जरिए सरकार तक अपनी बात पहुँचाएंग। बैठक के बाद सभी ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। पूर्व मंत्री लाखीराम जोशी ने बताया कि संगठन के जरिए समय समय पर सरकार को अपने सुझाव दिए जाएंगे। बैठक में करीब तीन दर्जन पूर्व विधायक मौजूद रहे। इस मौके पर मुन्नी देवी, केदार सिंह रावत, शूरवीर सिंह सजवाण, मातबर सिंह कंडारी, हीरा सिंह बिष्ट, ओमगोपाल रावत, राजेश जुवांठा, देशराज करणवाल, ज्ञान चंद, कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन आदि थे।