टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत सड़क दुघर्टना में गंभीर रूप से घायल हो गए। ऋषभ पंत फिलहाल हॉस्पिटल में एडमिट हैं। 25 साल के पंत के जल्द स्वस्थ होने की हर कोई प्रार्थना कर रहा है. पंत को लेकर पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी ट्वीट किया है।
हिमशिखर खबर ब्यूरो
देहरादून: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत के रोड एक्सीडेंट की खबर से न सिर्फ उनके परिवार के लोगों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है बल्कि भारतीय टीम में उनके साथी खिलाड़ी भी इस खबर को सुनने के बाद से बेहद दुखी हैं।
सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत पहले से बेहतर हैं। मैक्स अस्पताल ने शुक्रवार शाम मेडिकल बुलेटिन जारी कर इसकी जानकारी दी। अस्पताल ने बताया- पंत की ब्रेन और स्पाइन MRI रिपोर्ट नॉर्मल आई है। शुक्रवार को उनके चेहरे की प्लास्टिक सर्जरी हुई है। दर्द-सूजन के कारण पंत के घुटने और टखने की MRI टाल दी गई है। ये दोनों जांच शनिवार को होंगी।
सोशल मीडिया पर ऋषभ पंत की सलामती के लिए दुआओं का दौर जारी है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने पंत की सलामती के लिए प्रार्थना की है। विराट कोहली ने एक ट्वीट के जरिए कहा है, “ऋषभ पंत आप जल्दी ठीक हो जाए, आपके ठीक होने की मैं प्रार्थना कर रहा हूं।”
चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ‘तुम्हारे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। मेरी प्रार्थनायें तुम्हारे साथ है।’ भारत के पूर्व बल्लेबाज और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘ऋषभ पंत के लिए प्रार्थना। शुक्र है कि वह खतरे से बाहर है। उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना।’
भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने लिखा, ‘पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना। बहुत ही जल्दी स्वस्थ हो जाओ।’ भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह पूरा उपाय कर रहे हैं कि पंत को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले। बोर्ड सचिव जय शाह ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड यह सुनिश्चित करेगा कि ऋषभ को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सुविधा मिले ताकि वह इस स्थिति से बाहर निकल सके।’
हादसे के फोटो देखिए…