2023: इस साल बैंड-बाजा-बारात की रहेगी धूम, 60 से अधिक दिन बजेगी शहनाइयां

हिमशिखर धर्म डेस्क

Uttarakhand

पंडित हर्षमणि बहुगुणा

भारतीय सनातन संस्कृति में बिना मुहूर्त के शादियां नहीं की जाती हैं। लोग शुभ मुहूर्त देखकर ही पाणिग्रहण संस्कार करते हैं। इस साल बैंड-बाजा और बारात का शोर खूब सुनाई देने वाला है। 2023 शादियों के लिए 60 से अधिक शुभ मुहर्त लेकर आ रहा है। हालांकि, साल के पांच माह में शादी का कोई भी मुहूर्त नहीं होने से विवाह संस्कार नहीं हो पाएगा।

भारतीय संस्कृति सभी संस्कृतियों में सर्वाधिक प्राचीन संस्कृति है। यही वह प्रथम संस्कृति है, जो अपनी विशिष्टाओं के कारण सभी संपूर्ण विश्व में प्रसारित हुई थी और जिसके कारण यह भूमण्डल एक परिवार के रूप में विकसित हुआ। जीवन के सोलह संस्कारों में प्रमुख तथा महत्वपूर्ण संस्कार पाणिग्रहण संस्कार है। यह संस्कार न केवल समस्त आश्रम और वर्णों का मूलाधार है, अपितु समस्त सृष्टि का मूल कारण भी है। यह संस्कार अपनी परंपराओं पर आधारित होता है, लेकिन वैदिक रीति से किया गया संस्कार महत्वपूर्ण होता है। यही कारण है कि विवाह संस्कार से पूर्व शुभ मुहूर्त का विशेष ध्यान रखा जाता है। इस साल 2023 में जमकर शहनाई बजने वाली है। दरअसल, इस साल काफी सारे मुहूर्त बन रहे हैं। मुहूर्त जनवरी से लेकर दिसंबर तक ही मिलेंग, लेकिन इस बीच 5 माह ऐसे भी होंगे जब शादी का एक भी मुहूर्त नहीं होगा। अप्रैल माह में देवगुरु वृहस्पति अस्त रहेंगे। ऐसे में इस महीने शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्य नहीं किए जाएंगे। इसके बाद जुलाई से अक्टूबर तक भी विवाह और मांगलिक कार्य वर्जित रहेंगे। 29 जून को देवशयनी एकादशी है। इस दिन भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं, जिसके चलते शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित हो जाते हैं। इसके बाद भगवान विष्णु 23 नवंबर को जब योग निद्रा से बाहर आएंगे, तभी शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यों की शुरुआत होगी। यानी 23 नवंबर से शादी-विवाह आदि शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे।

इन महीनों में है मुहूर्त की भरमार – माह मुहूर्त

जनवरी- इस माह में 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27 30 को शादी करना शुभ रहेगा।

फरवरी इस माह में 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22, 23, 28

मार्च इस माह में 1, 5, 6, 9, 11, 13

अप्रैल इस माह में वृहस्पति अस्त रहेंगे।

मई इस माह में 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30

जून इस माह में 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12,23, 26, 27

नवंबर इस माह में 23, 24, 27, 28, 29

दिसंबर इस माह में 5, 6, 7, 8, 9, 11, 15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *