हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी:राजकीय इण्टर कालेज मरोड़ा, सकलाना का सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ। इस समापन समारोह पर अनिल हटवाल को विद्यालय के प्रवक्ता व पर्यावरणविद् वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी व एससी बडोनी एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी ने स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
अनिल ने इन सात दिनों में शिविर को सहयोग किया। वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहा अनिल मेरा विद्यार्थी रहा हैं पहले से ही उसके अंदर पढ़ाई के साथ सामाजिक कार्य करने की ललक थी मुझे खुशी है कि उन्हें नेहरू युवा केन्द्र टिहरी ने जौनपुर का ब्लाक यूथ समन्वयक बनाया हैं और उनके द्वारा क्षेत्र में बहुत की प्रसंशिय कार्य किया जा रहा हैं। वही शरद चंद्र बडोनी ने अनिल को एक होनहार युवा बताया कहा उनके द्वारा समाज में बहुत अच्छा कार्य किया जा रहा हैं क्षेत्र के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
शिविर में विशेष योगदान के लिए मानसी, अंकिता व उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तनिशा, हरेंद्र को सम्मानित किया गया तथा मुख्य अतिथि अनुसूया प्रसाद उनियाल ने एनएसएस के पचास स्वयंसेवियों को बॉलपेन व स्वंनिर्मित पंचगव्य धूम का वितरण किया। अनुसूया प्रसाद उनियाल ने कहा शिविर का उद्देश्य अपने आप को मजबूत व सक्षम बनाना है हमारे गांव में प्रकृति ने बहुत कुछ दिया है जिनसे हम अपना रोजगार मुहैया करा सकते हैं वही राकेश उनियाल ने बदलते समाज को देखते हुए स्वयंसेवियों को संस्कारवान होने की सलाह दी। महावीर धनोला ने आनेवाले समाज के कर्णधार कहा वही वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने स्वयंसेवियों से कहा जिसने जितना इस जीवन में मेहनत की वह उतना कामयाब हुआ इसलिए हमें अपने जीवन मे सतत प्रयास करते रहना चाहिए तभी हम सफल हुँगे। शिविर में विशेष योगदान के लिए विद्यालय ने अनिल हटवाल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया तथा नेहरू युवा केन्द्र टिहरी द्वारा एनएसएस शिविर के सफल संचालन के लिए एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी शरदचंद्र बडोनी को प्रशस्ती पत्र से सम्मानित किया। शिविर में बलबीर सिंह नकोटी, मनोज सकलानी, योगेम्बर, दीपक, आदित्य, तेजेन्द्र, करिश्मा,पूजा, अंकिता, ज्योति, प्रतिमा, कृ