टिहरी झील महोत्सव 2023: 10 मार्च से शुरू होगा टिहरी झील महोत्सव

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: टिहरी झील महोत्सव 2023 के आयोजन को लेकर जिला सभागार, नई टिहरी में जिलाधिकारी डाॅ. सौरभ गहरवार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में टिहरी झील महोत्सव के अवसर पर आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों सहित समस्त व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया टिहरी झील महोत्सव 2023 दिनांक 10 मार्च से 12 मार्च, 2023 तक नई टिहरी एवं कोटी कालोनी टिहरी में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। महोत्सव के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत आध्यात्मिक प्रकाश, स्थानीय लोक संस्कृति एवं इंडो वेस्टर्न कार्यक्रम के साथ ही योगा, मैराथन, खेल, साईकिल प्रतिस्पर्धा, सांस्कृतिक संध्या, स्थानीय परिधान शाॅ, लाइट एण्ड साउण्ड शाॅ, फिल्म एवं फूड फेस्टिवल, हाॅट इयर बैलून, पैराग्लाइडिंग, जेटी पर इवनिंग कार्यक्रम आदि कई कार्यक्रम किये जाने प्रस्तावित हैं। इसी के अनुसार सभी अधिकारियों को प्लान आउट करने के निर्देश दिये गये। कार्यक्रम स्थल पर किट जोन, एल्डर जोन, फिशिंग जोन, स्लाइड शाॅ गैलरी, रेस्ट/चेंजिंग रूम, प्रवेश बिन्दु पर सहायता केन्द्र, सेल्फी प्वाइंट बनाने के भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये।

जिलाधिकारी द्वारा द्वारा समस्त कार्यक्रम आयोजन का मेप बनाने, ड्रोन सर्वे करने तथा जोन वाइज साइनेज लगाने हेतु अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग टिहरी को निर्देशित किया गया। डीटीडीओ को निर्देशित किया गया कि वाट्सएप ग्रुप बनाकर कार्यक्रमों को लेकर सभी अधिकारियों से दिनांक 25 जनवरी, 2023 तक सुझाव प्राप्त कर लें। जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्कूल स्तर पर समिति गठित कर कुछ अच्छे कार्यक्रम उपलब्ध करायें। महोत्सव में प्रतिस्पर्धा संबंधी व्यवस्था व लोगो डिजाइन हेतु एसडीएम एवं डीटीडीओ को, एक कार्यक्रम स्थल से दूसरे कार्यक्रम स्थल तक वाहन व्यवस्था एवं वाहन में गाईड की व्यवस्था हेतु एआरटीओ एवं डीटीडीओ को, खेल आयोजन हेतु डीओ पीआरडी एवं क्रीड़ा अधिकारी को, फूड स्टाॅल हेतु पूर्ति विभाग को, पेयजल व्यवस्था हेतु जल संस्थान को साफ-सफाई व्यवस्था हेतु ईओ नगरपालिका को निर्देशित किया गया। इसके साथ ही निमंत्रण पत्र, सर्टिफिकेट, गिफ्ट, मोमेंटो, प्रचार-प्रसार आदि अन्य व्यवस्थाओं हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा महोत्सव के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ कोटी कालोनी क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। बैठक में पीडी डीआरडीए प्रकाश रावत, डीडीओ सुनील कुमार, एसडीएम अपूर्वा सिंह, डीटीडीओ अतुल भण्डारी, एसीएमओ एल.डी. सेमवाल, जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक वी.के. ढौंडियाल, अधिशासी अभियन्ता जल संस्थान टिहरी सतीश नौटियाल, डीओ पीआरडी पंकज तिवारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *