टिहरी: मिनी बैंक घोटाले के आरोपी ने फांसी लगाकर दी जान

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: जाखणीधार ब्लाक के टिपरी में स्थित साधन सहकारी समिति मिनी बैंक घोटाले के आरोपी ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर दी। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद जिला अस्पताल बौराड़ में पोस्टमार्टम कराया है।

पुलिस उप निरीक्षक विनोद शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम करीब पौने सात बजे एक व्यक्ति के फांसी पर लटकने की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने सुनील भट्ट(34) पुत्र विजयराम भट्ट निवासी ग्राम भटकंडा जाखणीधार हाल निवासी सी-ब्लाक 3/1 मोलधार को 108 से जिला अस्पताल ले गए। लेकिन डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी बबीता ने बताया कि मंगलवार सात जनवरी की शाम करीब साढ़े छह बजे जब वह अंदर कमरे में गई तो सुनील रस्सी के सहारे पंखे के हुक से लटका हुआ था। उसके जिंदा होने की उम्मीद में आनन-फानन में रस्सी काटकर उसे नीचे उतारा। इसी दौरान वहां पहुंची पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया। बताया गया कि सुनील भट्ट टिपरी में स्थित सहकारी समिति के मिनि बैंक घोटाले में संलिप्त था। 24 जून 2020 को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लोगों की रकम हड़पने के आरोप में जेल जाने के बाद से वह परेशान चल रहा था। करीब 49 लाख रुपये की धोखाधड़ी में समिति की सचिव को भी सलाखों के पीछे जाना पड़ा। उप निरीक्षक ने बताया कि कमरे के अंदर कोई सुसाइट नोट नहीं मिला है। बावजूद इस मामले की जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *