पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई। पूर्व सीएम देहरादून में बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में शामिल हुए थे। राज्य में लगातार हो रहे भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक और अन्य गड़बड़ियों के खिलाफ छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार को ये प्रदर्शन और तेज हो गया।
हिमशिखर खबर ब्यूरो
देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की शुक्रवार को तबीयत बिगड़ गई। रावत बेरोजगार युवाओं के प्रदर्शन में शामिल होने पहुंचे थे। उन्हें अस्पताल में उपचार के लिए ले जाया जा रहा है।
शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत की तबियत अचानक बिगड़ गई। वह बेरोजगार संघ के धरना प्रदर्शन में शामिल होने आए थे। अचानक हरीश रावत धरना प्रदर्शन स्थल पर बेहोश हो गए। उनको पुलिस वालों ने वहां से उठाया और अस्पताल में ले जाया जा रहा है।
अपर मुख्य सचिव ने की अपील
अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से शुक्रवार को सचिवालय में उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्यों ने भेंट की। बेरोजगार संघ के सदस्यों ने अपर मुख्य सचिव रतूड़ी को अपने मुद्दों से अवगत कराया। अपर मुख्य सचिव ने कहा कि बेराजगार संघ द्वारा रखे गये मुद्दों से मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवा अपनी बात शांतिपूर्वक तरीके से रखें।