25 अप्रैल को खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, आया मुहूर्त

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

द्वादश ज्योतिर्लिंगों में अग्रणी व पर्वतराज हिमालय की गोद में बसे भगवान केदारनाथ के कपाट खोलने और पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली के ऊखीमठ से केदारनाथ रवाना होने की तिथि महाशिवरात्रि पर घोषित की गई है। शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर में रावल भीमाशंकर लिंग, मन्दिर समिति के पदाधिकारियों और विद्वान आचार्यों की मौजूदगी में पंचाग गणना के अनुसार तिथि घोषित की गई है। मंदिर के कपाट 25 अप्रैल  प्रातः 6 बजकर 20 मिनट पर खुलेंगे. केदारनाथ की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से 2 मई को रवाना होगी. 21 अप्रैल को पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ऊखीमठ से धाम के लिए होगी रवाना।

मंदिर समिति द्वारा कपाट खोलने की तिथि घोषित होने की सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली गई थीं. आज महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान केदारनाथ के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मन्दिर को 8 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. वहीं शिवरात्रि से पहले केदारनाथ मंदिर का श्रृंगार बर्फ ने किया है. इस शिव धाम में पांच फीट तक बर्फ पड़ी है और केदारनाथ धाम में चारों और सिर्फ बर्फ ही बर्फ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *