चंबा। स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल का छात्र संघ समारोह सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हुआ। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से मन मोह लिया।
स्वामी रामतीर्थ परिसर खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय छात्र संघ समारोह के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक किशोर उपाध्याय ने कहा कि युवा देश का भविष्य है और उनसे बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं इसलिए वे अपना सुरक्षित भविष्य बनाने के साथ ही देश के विकास में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रवक्ता अजय कोठियाल ने कहा कि आधुनिक भारत के निर्माण में युवा शक्ति की भूमिका महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि युवा ही समाज के विकास में अहम भूमिका निभा सकता है। इस मौके पर परिसर निदेशक प्रो. एए बौडाई ने परिसर के साथ भर के क्रिया कलापों और गतिविधियों से अवगत कराया। छात्र-छात्राओं ने दैणा हवेया खोली का गणेश मांगल गीत से कार्यक्रम की शुरूआत की। छात्राओं ने जय हो मां नंदा गीत गाकर अपने गीतों की शुरूआत की। इस मौके पर पालिका अध्य्क्ष सुमना रमोला, जिला सहकारी बैंक जिलाध्यक्ष सुभाष रमोला, डा प्रमोद उनियाल, सुशील बहुगुणा, छात्र संघ अध्यक्ष दीपक गुनसोला, नीतिश कोठारी, शुभम राणा, अंकित रमोला, गुरनीत कौर, आदि मौजूद थे।