विधायक किशोर उपाध्याय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकातः टिहरी में मेडिकल काॅलेज खोलने की मांग

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरीः टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया से मुलाकात की। इस मौके पर उन्होंने नई टिहरी में मेडिकल काॅलेज खोलने की मांग की। इस दौरान विधायक ने केंद्रीय मंत्री को उत्तराखण्डी टोपी भेंटकर अभिनंदन किया।

विधायक उपाध्याय ने मुलाकात के दौरान मंत्री मांडविया के समक्ष स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर चर्चा की। विधायक किशोर ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के 76 वर्ष बीतने के बाद भी टिहरी में स्वास्थ्य सुविधाओं की अत्यंत दयनीय स्थिति है। टिहरी बांध एवं मां गंगा की जन्मभूमि होने के कारण देश-विदेश से लोग टिहरी आते हैं। लेकिन स्वास्थ्य सेवाओं के अभाव के कारण कई बार उनके प्राण संकट में पड़ जाते हैं। कहा कि पीएम मोदी टिहरी को एक वल्र्ड क्लास डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करने की दिशा में कार्य कर रहे हैं, जिसमें करीब दो हजार करोड़ रुपए का इंवेस्टमेंट होने की संभावना है। स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में इंवेस्टर भी दुविधा में हैं। कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना काल में सराहनीय कार्य कर करोड़ों लोगों की प्राणों की रक्षा की। सीएम धामी ने यहां की स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति को देखते हुए मेडिकल काॅलेज स्थापना की घोषणा की थी। विधायक ने कहा कि मेडिकल कालेज खोलने के लिए भूमि की व्यवस्था कर ली गई है। नई टिहरी में मेडिकल कालेज खुलने से स्थानीय लोगों के अलावा साल भर आने वाले देशी-विदेशी पर्यटक व यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। इस संबंध में विधायक ने मंत्री को पूरी जानकारी उपलब्ध कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *