आज से देश में ये 5 बड़े बदलाव: इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना हुआ महंगा, कॉमर्शियल गैस सिलेंडर हुआ सस्ता

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

आज से जून महीने की शुरुआत हो चुकी है और हर महीने की तरह ये महीना भी कई बड़े बदलाव लेकर सामने आया है। 1 जून 2023 से लागू होने वाले इन बदलावों का सीधा असर आम आदमी पर होने वाला है। जहां एक ओर गैस वितरण कंपनियों ने बड़ी राहत देते हुए 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर कटौती की है। तो वहीं दूसरी ओर इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर महंगे हो गए हैं। हम आपको 1 जून से हुए 5 बड़े बदलावों के बारे में बता रहे हैं।

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती

कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में करीब 83.50 रुपए तक की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद द‍िल्‍ली में दाम 1856.50 रुपए से घटकर 1773 रुपए हो गए हैं। कोलकाता में पहले के 1960.50 रुपए के मुकाबले अब 1875.50 रुपए चुकाने होंगे। इसी तरह मुंबई में पहले यह 1808.50 रुपए का म‍िलता था, जो क‍ि अब 1725 रुपए का म‍िलेगा। चेन्‍नई में 2021.50 रुपए से कीमत घटकर 1937 रुपए रह गई है। हालांकि, घरेलू गैस सिलेंडरों के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदना हुआ महंगा

मिनिस्ट्री ऑफ हैवी इंडस्ट्रीज ने 19 मई को एक नोटिफिकेशन जारी कर टू व्हीलर पर फेम-2 की सब्सिडी मौजूदा 15,000 रुपए प्रति किलोवॉट से घटाकर 10,000 रुपए प्रति किलोवॉट करने और अधिकतम सब्सिडी की सीमा 40% से घटाकर 15% करने का निर्णय लिया है। इसी के चलते इलेक्ट्रिक टू व्हीलर खरीदना जून से महंगा होने जा रहा है।

बिना जांच के निर्यात नहीं होगा कफ सिरप
भारत के DCGI ने कफ सिरप के सैंपल की जांच कराने के लिए निर्देशित किया है। 1 जून से निर्यात से पहले सिरप का टेस्ट करवाना जरूरी हो गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय (DGFT) ने एक आधिकारिक नोटिस में कहा है कि खांसी की दवाई के निर्यातकों को पहली तारीख से प्रभावी उत्पाद निर्यात करने से पहले एक सरकारी प्रयोगशाला से जारी विश्लेषण का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। सही पाए जाने के बाद ही निर्यात होगा।

बैंक लौटाएंगे लोगों के पैसे

बैंकों में करोड़ों रुपए की राशि लावारिस (अनक्लेम्ड डिपॉजिट) पड़ी हुई है। इन पैसों को इनके मालिक या वारिस तक पहुंचाने के लिए 1 जून से RBI कैम्पेन चलाने जा रही हैं। जिसका नाम है 100 Days 100 Pays। इस अभियान के तहत बैंक 100 दिन में टॉप 100 अनक्लेम्ड डिपॉजिट्स यानी लावारिस पड़े पैसों को उनके मालिक तक पहुंचाने का काम करेगी।

ATF के दामों में कटौती

एलपीजी के अलावा तेल कंपन‍ियों ने एटीएफ (ATF) की कीमत में भी कटौती की है। एक क‍िलोलीटर ATF के दाम 6600 रुपए तक घट गए हैं। द‍िल्‍ली में एटीएफ की कीमत ग‍िरकर पहले के 95935.34 रुपए के मुकाबले ग‍िरकर 89,303.09 रुपए हो गई है।

मुंबई में पहले दाम 89348.60 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर थे, जो क‍ि अब 83,413.96 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर की दर से म‍िलेगी। कोलकाता में रेट घटकर 95,963.95 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर और चेन्‍नई में 93,041.33 रुपए प्रत‍ि क‍िलोलीटर पर पहुंच गई हैं।

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं

आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए लीटर है तो डीजल 89.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। उधर सीएनजी और पीएनजी के दामों में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *