श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय की पीएचडी प्रवेश परीक्षा सम्पन्न

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

नई टिहरी: श्रीदेव सुमन उत्तराखण्ड विश्वविद्यालय के पं0ल0मो0 शर्मा परिसर, ऋषिकेश में पी0एच0डी0 प्रवेश परीक्षा आज रविवार को सम्पन्न हुुई। विश्वविद्यालय द्वारा प्रथम बार पी0एच0डी0 प्रवेश परीक्षा आयोजित की गयी। विश्वविद्यालय की पी0एच0डी0 प्रवेश परीक्षा 2023-24 की अधिसूचना विश्वविद्यालय की आधिकारिक वैबसाईट पर अपलोड कर दी गयी थी। अभ्यर्थियों हेतु विषयवार सीटों का आबंटन किया गया था। जिसमें वनस्पति विज्ञान में 14 सीट, रसायन विज्ञान-12 सीट, वाणिज्य-14 सीट, अर्थशास्त्र-04, शिक्षाशास्त्र – 02 सीट, अंग्रेजी-06 सीट, जन्तु विज्ञान-02 सीट, भूगोल-06 सीट, हिन्दी-06सीट, इतिहास – 04 सीट, गणित-08 सीट, संगीत-02 सीट, भौतिक विज्ञान-08 सीट, राजनीति विज्ञान-06 सीट, संस्कृत-01 सीट, समाजशास्त्र-04 सीट, भूगर्भ विज्ञान-10 सीट कुल विषयवार 109 सीटें उपलब्ध करायी गयी थी। जिसके सापेक्ष विश्वविद्यालय को कुल 413 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुये।

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 एन0के0जोशी द्वारा स्वयं प्रत्येक कक्ष का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सभी व्यवस्थायें चाक-चौबन्द पायी गयी। प्रो0 जोशी द्वारा पी0एच0डी0 प्रवेश परीक्षा की पारदर्शिता हेतु पूर्ण प्रक्रिया को यथा-स्केनिंग/स्की्रनिंग तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को बनाये रखने हेतु प्राचार्य, पं0ल0मो0शर्मा परिसर, ऋषिकेश को निर्देश दिये गये थे। प्रो0 जोशी द्वारा प्रेस वार्ता में बताया गया कि विश्वविद्यालय के सम्मुख प्रथम बार पी0एच0डी0 प्रवेश परीक्षा कराना चुनौती से भरा था। मानव संसाधन की अत्यधिक कमी के बावजूद विश्वविद्यालय द्वारा सफलता पूर्वक प्रवेश परीक्षा सम्पादित करायी गयी जिस हेतु प्रो0 जोशी द्वारा विश्वविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर, ऋषिकेश के अधिकारियों/शिक्षकों/कर्मचारियों को बधाई दी गयी।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, के0आर0 भट्ट, परीक्षा नियन्त्रक, प्रो0 वी0पी0 श्रीवास्तव, प्राचार्य, पं0ल0मो0शर्मा परिसर, ऋषिकेश, प्रो0 एम0एस0रावत, प्रो0 वाई0 के0 शर्मा, प्रो0 सी0एस0नेगी, डॉ0 बी0एल0आर्य, देवेन्द्र सिंह रावत, वरूण डोभाल, गजेन्द्र रावत, अखिलेश रावत, कुलदीप सिंह, सन्दीप इत्यादि परीक्षा के सफल संचालन हेतु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *