हिमशिखर खबर ब्यूरो
चंबा: डारगी गांव के एक दंपति की जंगली मशरूम की सब्जी खाने से मौत हो गई। वहीं, अजबीर की माता दीपा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और वह अब खतरे से बाहर है।
टिहरी जनपद के विकासखंड चंबा के रानीचौरी के निकट डारगी गांव के अजवीर सिंह, उनकी पत्नी रेखा देवी और उनकी माता दीपा देवी ने बीते सप्ताह को जंगली मशरूम की सब्जी का सेवन किया। इससे तीनों की तबीयत खराब हो गई। अजवीर सिंह की रविवार सुबह करीब 4 बजे घर पर मौत हो गई। वहीं उनकी पत्नी रेखा देवी की रविवार को तबियत बिगड गई। जिस पर उन्हें जिला अस्पताल बौराडी ले जाया गया। गंभीर हालत देख अस्पताल ने रेखा देवी को एम्स के लिए रेफर किया। रविवार रात को रेखा देवी की भी एम्स अस्पताल में मौत हो गई। इस घटना से क्षेत्र में शोक की लहर छा गई।
सोमवार को अजवीर सिंह की माता को भी बौराडी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका स्वास्थ्य खतरे से बाहर है। दंपति की दो बेटियां बेसहारा हो गई है। एक बेटी ढाई साल और दूसरी छह साल की है। अजवीर सिंह रानीचौरी महाविद्यालय में संविदा में कार्यरत थे