हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: राजशाही के जुल्मों के विरुद्ध आवाज उठाने वाले बलिदानी श्रीदेव सुमन को सत्यों सकलाना में श्रद्धांजलि दी गई। महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्रीदेेव सुमन की पुण्य तिथि पर अमर शहीद नागेंद्र सकलानी एवं वृक्षमानव स्व. विश्वेश्वर दत्त सकलानी की जन्मभूमि पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। सरस्वती विद्या मंदिर के बच्चों द्वारा इस अभियान का शुभारंभ किया गया है। इसकी थीम है आजादी से आक्सीजन तक।
श्रीदेव सुमन जी के बलिदान दिवस पर सरस्वती शिशु मंदिर सत्यों सकलाना द्वारा विख्यात पर्यावरणविद् “वृक्ष मानव” स्व विशेश्वर दत्त सकलानी द्वारा रोपित “स्मृति वन” में बांज, देवदार, एवं अनार के 51 वृक्षों का रोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण एवं “जंगल बचाओ वृक्ष लगाओ का संदेश” विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा संदेश दिया गया। स्व. विशेश्वर दत्त सकलानी के सुपुत्र विवेक सकलानी द्वारा स्व. सकलानी के जीवनवृत्त को छात्र-छात्राओं के सम्मुख रखा गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चिरंजीव डबराल द्वारा स्व. सकलानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा पर्यावरण संरक्षण में उनके योगदान को याद किया गया।
वृक्षारोपण में भगवती देवी सकलानी, विद्यालय प्रवंध समिति के कोषाध्यक्ष मुकेश भट्ट, सदस्य गणेश राज, आचार्य धनसिंह, दिनेश, मनोज, लाखी राम, अंजलि, सीमा आदि उपस्थित रहे।