चंबा। सफल होने का कोई शॉर्टकट नहीं होता है। सकारात्मक सोच के साथ कड़ी मेहनत करने से सफलता आपके कदमों को चूमेगी। ऐसा ही कड़ा संघर्ष कर चंबा के अमित रमोला ने दो-दो प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
चंबा निवासी अमित रमोला नई टिहरी में फॉरेस्ट गार्ड के पद पर तैनात है। अब अमित ने आरटीओ में जूनियर असिस्टेंट के साथ ही बीडीओ परीक्षा पास कर ली है। बता दें कि अमित ने नौकरी करने के साथ-साथ सुबह और सायं लगातार पढ़ाई जारी रखी। उसकी दृढ मेहनत का नतीजा रहा कि उसने दो-दो प्रतियोगी परीक्षाएं पास कर ली हैं। उसकी इस सफलता पर चित-परिचित बधाई दे रहे हैं।
अमित की स्कूलिंग श्रीदेव सुमन राजकीय इंटर कालेज चंबा से हुई है। उच्च शिक्षा स्वामी रामतीर्थ परिसर बादशाहीथौल से ग्रहण की। अमित के पिताजी कुंवर चंद रमोला भी वन विभाग की सकलाना रेंज में फॉरेस्टर पद पर तैनात हैं और माता सुनीता देवी गृहणी है। अमित दो भाई है। अमित ने अपनी सफलता का राज साझा करते हुए कहा कि स्टूडेंटस को घड़ी देखकर कभी पढ़ाई नहीं करनी चाहिए। अगर नियमित रूप से मेहनत की जाए तो सफलता मिलना तय है। किसी को ऐसा नहीं सोचना चाहिए कि उनके द्वारा की गई मेहनत बेकार चली जाएगी। पढ़ाई के दौरान बीच बीच में दिमाग को रिलीफ जरूर दें। अमित के मामा दिल सिंह मखलोगा ने इस सफलता को मेहनत का फल बताया।