टिहरी: सकलाना में शराब के नए ठेके का विरोध, सड़कों पर उतरे ग्रामीण, बंद हुआ ठेका

हिमशिखर खबर ब्यूरो

Uttarakhand

चंबा। सकलाना के हटवाल गाँव में शराब का नया ठेका खोले जाने के विरोध में स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतर आए। आकोशित लोगों ने ठेके के बाहर धरना देकर जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों के तीखे तेवरों को देखते हुए ठेका मालिक ने दुकान बंद करने का निर्णय लिया। जिस पर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।

सकलाना के हटवाल गांव में सोमवार को शराब का नया ठेका खोला गया। इस बात की भनक लगते ही स्थानीय ग्रामीण सड़क पर उतर आए। उन्होंने चौबीस घंटे के भीतर ठेका बंद न किए जाने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। मंगलवार सुबह सकलाना क्षेत्र के हटवाल गांव, उनियाल गांव, सत्यों, हवेली, पुजार गांव, मरोडा, बनाली, खेतू, रिंगालगढ़ सहित कई गांव के युवा, महिलाएं बड़ी संख्या में ठेके के बाहर धमक गए और जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि यहां ठेका खोले जाने से नशे के प्रचलन को बढ़ावा मिलेगा और युवा पीढ़ी इसकी गिरफत में आसानी से आ जाएगी। ठेका खोले जाने की कोई सूचना ग्राम पंचायत को नहीं दी गई।

सूचना पर तहसीलदार धनोल्टी राजेंद्र प्रसाद ममगांई ने ग्रामीणों से बातचीत की। ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में प्रशासन से ठेके को तुरंत बंद करने की मांग की। अनिल हटवाल ने कहा कि गांव में शराब का ठेका खुलने से विशेषकर युवा वर्ग नशेड़ी बन जाएगा, जिससे युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगांई ने बताया कि लोगों के विरोध को देखते हुए ठेका मालिक ने दुकान बंद कर दी है। विरोध जताने वालों में प्रधान सुनीता देवी, जिला पंचायत सदस्य आशा रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरिता रावत, कमलेश सकलानी, अखिलेश उनियाल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *