हिमशिखर खबर ब्यूरो
चम्बा। नगर क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला प्रकाश में आने पर हिंदू संगठनों में उबाल आ गया। आरोप है कि बीती रात एक युवक नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने की फिराक में था। रविवार को इसकी जानकारी मिलने पर आकोशित विहिप, बजरंग दल और व्यापारियों ने बाजार बंद कराकर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने आरोपित युवक पर छेड़छाड़ और बहलाने फुसलाने का मुकदमा दर्ज कर दिया है।
नगर क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को शनिवार रात सालार 27 निवासी पुरानी टिहरी रोड चम्बा, घर से बहला फुसलाकर भगाने की फिराक में था। स्वजन को इस बात का पता चल गया और सालार मौके से फरार हो गया। आरोपित युवक इंटरनेट मीडिया के जरिए किशोरी से चैट कर रहा था। इस बात की जानकारी मिलने पर रविवार सुबह विहिप, बजरंग दल और व्यापारियों ने नगर की दुकानों को बंद करा दिया। इसके बाद बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों और व्यापारियों ने नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए रैली निकालकर प्रदर्शन किया। इस दौरान करीब दो घंटे बाजार बंद रहा।
विरोध करने वालों में विहिप विभाग मंत्री सुरम तोपवाल, जिलाध्यक्ष यशपाल सजवाण, जिला मंत्री विनय तिवाड़ी, प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद डोभाल, प्रखंड मन्त्री राकेश सजवाण, बजरंग दल सागर कोठारी, आयुष कोठारी, देव भूमि रक्षा दल के संयोजक परमजीत सजवाण, बलवीर राणा, चन्दन सिंह राणा, साब सिंह चौहान, धीरेंद्र रावत, दीपांशु, रोहित, आदि शामिल रहे। पुलिस ने आरोपित सालार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया कि युवक फरार चल रहा है। उसकी तलाश की जा रही है।