हिमशिखर खबर ब्यूरो
नई टिहरी: क्षेत्र पंचायत कीर्तिनगर की बीडीसी बैठक गुरुवार को बारिश के चलते कुछ सदस्यों के न पहुंचने/कोरम पूरा न होने के कारण स्थगित हो गई है। आगामी बैठक की घोषणा जल्द ही की जायेगी।
प्रमुख, क्षेत्र पंचायत कीर्तिनगर सोवन सिंह पंवार ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिनांक 10 अगस्त को विकास खण्ड मुख्यालय कीर्तिनगर के सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रस्तावित थी, लेकिन बैठक में सदस्यों के कोरम पूरा न होने के कारण स्थगित की गई। क्योंकि बैठक में 97 ग्राम प्रधानों में से 23 ग्राम प्रधान ही उपस्थित हुए तथा 40 क्षेत्र पंचायत सदस्यों में से 12 क्षेत्र पंचायत सदस्य ही उपस्थित रहे। इस प्रकार कुल 35 जनप्रतिनिधि ही उपस्थित हुए, जबकि बैठक में कोरम पूरा करने के लिए कुल सदस्यों का एक तिहाई सदस्य अर्थात लगभग 47 सदस्य होना अनिवार्य है। बैठक में 12 सदस्य अनुपस्थित रहे। इस प्रकार बैठक में सदस्यों का कोरम पूरा न होने के कारण बैठक स्थगित करने की घोषणा की गई। आगामी बैठक की घोषणा पृथक से की जायेगी।